
पर्दे पर जमेगा फीमेल गैंगस्टर्स का भौकाल, खून-खच्चर करने वाले हीरोज को मिलेगी तगड़ी टक्कर
AajTak
ऐसा नहीं है कि फीमेल कैरेक्टर्स पहले कभी एक्शन एंटरटेनर या गैंगस्टर फिल्मों में डार्क या 'रॉ' अंदाज में नहीं दिखे. लेकिन इधर कुछ समय से फीमेल किरदारों को लेकर 'गैंगस्टर' ड्रामा स्टाइल या खून-खराबे भरी, रॉ एक्शन वाली एक्शन फिल्मों पर अचानक से काफी लाइमलाइट नजर आ रही है.
'KGF' या 'सालार' जैसा अंडरवर्ल्ड का डार्क संसार हो या 'एनिमल' में पैसे के दम पर चमकती गैंगस्टरबाजी, बड़े पर्दे पर आजकल गैंगस्टर्स का भौकाल है. लेकिन अब एक्ट्रेसेज ने भी ठान लिया है कि इस ट्रेंड में पीछे नहीं रहना है.
ऐसा नहीं है कि फीमेल कैरेक्टर्स पहले कभी एक्शन एंटरटेनर या गैंगस्टर फिल्मों में डार्क या 'रॉ' अंदाज में नहीं दिखे. लेकिन इधर कुछ समय से फीमेल किरदारों को लेकर 'गैंगस्टर' ड्रामा स्टाइल या खून-खराबे भरी, रॉ एक्शन वाली एक्शन फिल्मों पर अचानक से काफी लाइमलाइट नजर आ रही है. बॉलीवुड से लेकर साउथ तक कई ऐसे प्रोजेक्ट्स बन रहे हैं.
क्राइम और एक्शन में महिलाओं का भौकाल नेटफ्लिक्स ने कुछ दिन पहले 2025 के लिए अपना लाइन-अप अनाउंस किया था जिसमें 3 ऐसे प्रोजेक्ट्स हैं जिनमें एक्ट्रेसेज गैंगस्टर टाइप किरदार निभा रही हैं. जहां 'दिल्ली क्राइम 3' में हुमा कुरैशी एक ह्यूमन ट्रैफिकिंग रिंग चलाती नजर आने वाली हैं, वहीं 'अक्का' में कीर्ति सुरेश और राधिका आप्टे 'गैंगस्टर क्वीन्स' के रोल में आमने-सामने होंगी. नेटफ्लिक्स की नई वेब सीरीज 'डब्बा कार्टेल' में शबाना आजमी, ज्योतिका और साई तम्हानकर अपनी चॉल से बैठकर ड्रग बिजनेस चलाती नजर आ रही हैं.
एक्ट्रेसेज को गैंगस्टर अवतार या खून-खच्चर भरे एक्शन अवतार में दिखाने के मामले में साउथ भी तेजी से आगे आ रहा है. साउथ की दो बड़ी एक्ट्रेसेज ने हाल ही में ऐसे प्रोजेक्ट्स अनाउंस किए हैं, जिनमें वो 'KGF' और 'सालार' जैसी फिल्मों के लेवल का रॉ एक्शन करने जा रही हैं.
अपनी नई तमिल फिल्म Rakkayie में नयनतारा एक एक्शन वारियर अवतार में नजर आ रही हैं और उनका एक मां होना इस किरदार को एक सॉलिड इमोशनल बेस दे रहा है. फिल्म के फर्स्ट लुक में ही वो हाथ में बरछा लिए जिस तरह पचासों मर्दों से भिड़ती दिखीं, एक्शन का वो स्टाइल लोगों ने अभी तक हीरोज के साथ ही स्क्रीन पर ज्यादा देखा है.
साउथ की एक और बड़ी एक्ट्रेस, 'बाहुबली' स्टार अनुष्का शेट्टी भी इस साल एक भयानक एक्शन एक्टर में बड़े पर्दे पर आने वाली हैं. तेलुगू फिल्म 'घाती' के फर्स्ट लुक में, चिलम पकड़े और हंसिये से मर्दों की गर्दन काटते अनुष्का को देखकर ही लोगों के रोंगटे खड़े हो गए थे. फिल्म का फर्स्ट लुक देखकर ही लोग ये मानने लगे हैं कि फिल्म बहुत धमाकेदार होने वाली है.

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.

ओटीटी के सुनहरे पोस्टर भले ही ‘नई कहानियों’ का वादा करते हों, पर पर्दे के पीछे तस्वीर अब भी बहुत हद तक पुरानी ही है. प्लेटफ़ॉर्म बदल गए हैं, स्क्रीन मोबाइल हो गई है, लेकिन कहानी की कमान अब भी ज़्यादातर हीरो के हाथ में ही दिखती है. हीरोइन आज भी ज़्यादातर सपोर्टिंग रोल में नज़र आती है, चाहे उसका चेहरा थंबनेल पर हो या नहीं. डेटा भी कुछ ऐसी ही कहानी कहता है.










