
'परी हूं मैं' से डेलनाज ईरानी का डिजिटल डेब्यू, अशनूर कौर के साथ आएंगी नजर
AajTak
डेलनाज ईरानी 20 सालों से भी ज्यादा वक्त से बॉलीवुड में एक्टिव हैं और कई सारी फिल्मों और टीवी सीरियल्स में अपनी एक्टिंग का जौहर दिखा चुकी हैं. हांलाकि उन्होंने अभी तक डिजिटल प्लेटफॉर्म पर कोई काम नहीं किया था और वेब सीरीज ‘परी हूं मैं’ उनका पहला डिजिटल शो है.
अशनूर कौर, डेलनाज ईरानी स्टारर वेब सीरीज ‘परी हूं मैं’ 18 अप्रैल से नए डिजिटल प्लेटफॉर्म WOW पर शुरु होने जा रही है. इस वेब शो को हिमांशु सिंह ने डायरेक्ट किया है. डेलनाज ईरानी इस वेब सीरीज में अशनूर कौर की मॉम का किरदार निभा रही हैं जबकि पिता का किरदार जितेन ललवानी निभा रहे हैं. डेलनाज ईरानी 20 सालों से भी ज्यादा वक्त से बॉलीवुड में एक्टिव हैं और कई सारी फिल्मों और टीवी सीरियल्स में अपनी एक्टिंग का जौहर दिखा चुकी हैं. हांलाकि उन्होंने अभी तक डिजिटल प्लेटफॉर्म पर कोई काम नहीं किया था और वेब सीरीज ‘परी हूं मैं’ उनका पहला डिजिटल शो है. आजतक से बात करते हुए डेलनाज ईरानी कहती हैं कि ‘डिजिटल प्लेटफॉर्म को लेकर दर्शकों की ऐसी धारणा बन गई है कि यहां सेक्स और खून खराबा ही ज्यादा देखने को मिलता है लेकिन जब आप हमारा वेब शो ‘परी हूं मैं’ देखेंगे तो आपका ये भ्रम टूट जाएगा क्योंकि ये एक फैमिली शो है और एक बहुत ही प्यारी कहानी है जो दर्शकों को एंटरटेंनमेंट के साथ-साथ उन्हे इंस्पायर भी करेगी’.
राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.











