
परिवार से तोड़ा था रिश्ता, कंट्रोवर्सी में फंसे अमाल मलिक, कुबूल की गलती, बोले- मेरा ट्रॉमा...
AajTak
पब्लिकली परिवार से रिश्ता तोड़ने को लेकर सुर्खियों में आए सिंगर अमाल मलिक बिग बॉस के घर में एंट्री ले चुके हैं. आते ही उन्होंने सलमान खान से बातचीत में कुबूल किया कि वो उनकी गलती थी. कभी-कभी ऐसा होता है कि वो भटक जाते हैं. अपने ट्रॉमा को हैंडल करना उनके लिए मुश्किल हो जाता है.
फैमिली से मदभेद को लेकर चर्चा में रहे सिंगर-कम्पोजर अमाल मलिक की बिग बॉस के घर में एंट्री हो चुकी है. उन्होंने रोमांटिक गाना 'कौन तुझे यूं प्यार करेगा' गा कर शो में एंट्री ली. इसी के साथ वो बिग बॉस के घर में एंट्री लेने वाले आखिरी कंटेस्टेंट बने. लेकिन आते के साथ ही उन्होंने सलमान खान को चिंता में डाल दिया.
साथ ही उन्होंने बीते दिनों हुई अपनी कॉन्ट्रोवर्सी पर बात की. अमाल ने बताया कि वो भटक गए थे, वो डिप्रेशन का भी शिकार रहे हैं. वो मानते हैं कि इसकी वजह उन्हें जल्दी मिली सक्सेस है.
अमाल को देख क्यों शॉक हुए सलमान?
अमाल को देखते ही सलमान ने कहा कि जैसे तुम्हारा नाम सुना तो मुझे लगा कि तुम नहीं जाओगे घर के अंदर. अमाल के पूछने पर कि ऐसा क्यों? तो सलमान ने कहा कि क्योंकि तुम्हारे गाने अच्छे चल रहे हैं. तो अमाल ने कहा कि इसका क्रेडिट आपको जाता है, शुरुआत आपके साथ ही हुई थी, आज फिर से जब कुछ नया करने जा रहा हूं तो आप हो साथ में. आप मेरे लिए हमेशा लकी रहे हो.
सलमान ने आगे अमाल को चेतावनी देते हुए कहा कि मैं खुश हूं लेकिन ये नहीं समझना कि मैं बचपन से आपको जानता हूं तो... समझ गए ना? ये सुनते ही अमाल ने भी अपने कान पकड़ लिए. फिर सलमान आगे बोले- क्योंकि घर के बाहर में भी मैंने कभी आपको वैसे ट्रीट नहीं किया है. फिर एक्टर ने दर्शकों को बताया कि ये लड़का इतना टैलेंटेड है कि इसकी आवाज, म्यूजिक की सेंस, ये अपने काम में माहिर है.
सलमान ने अमाल की हाल ही में हुई कॉन्ट्रोवर्सी पर इशारा करते हुए कहा कि हालांकि कभी-कभी ये राज खोल देता है. तो अमाल ने भी बिना देरी किए अपनी गलती मानी और कहा कि हुई है गलती. आपने हमें हमेशा प्यार दिया है लेकिन कभी ओवरप्रोटक्टिव नहीं हुए हो. हमेशा हमें अपनी लड़ाई खुद लड़ने दी है. आपने हमें हमारी आइडेंटिटी बनाने दी है.













