
परंपरा और विरासत को समर्पित नीता अंबानी का ड्रीम प्रोजेक्ट, भव्य होगा आगाज
AajTak
नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर (NMACC) की जल्द ही भव्य शुरुआत होने वाली है. इसका निर्माण मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में हो रहा है. ये सेंटर भारत की सर्वश्रेष्ठ कला और संस्कृति को दुनिया के सामने प्रदर्शित करने वाला स्थान बनेगा.
कलाकारों को मंच देने के लिए भारत में सबसे आधुनिक और विश्व स्तरीय कल्चरल सेंटर तैयार हो रहा है. इस सेंटर का नाम नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर (NMACC) है. जल्द ही इस भव्य कल्चरल सेंटर की शुरुआत होने वाली है. इसका निर्माण मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में हो रहा है. शुक्रवार को NMACC की वेबसाइट की लॉन्चिंग के मौके पर रिलायंस फाउंडेशन (Reliance Foundation) की चेयरपर्सन नीता अंबानी (Nita Ambani) ने इस सेंटर को लेकर अपना विजन शेयर किया.
कहां बन रहा है कल्चरल सेंटर?
नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर (NMACC) मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में Jio वर्ल्ड सेंटर के भीतर तैयार हो रहा है. भारत की सर्वश्रेष्ठ कला और संस्कृति को दुनिया के सामने प्रदर्शित करने वाला स्थान बनेगा. नीता अंबानी ने इसे कलाकारों और दर्शकों साथ सपने देखने वाले और रचनाकारों के लिए समावेशी केंद्र बताया.
'डांस ध्यान का एक रूप है'
नीता अंबानी ने कहा- 'मैं एक कलाकार के रूप में आपके सामने हूं. मैंने 6 साल की उम्र में भरतनाट्यम सीखना चुना था. मेरे इस चुनाव ने मुझे सशक्त बनाया और मुझे आत्मविश्वास दिया. मेरे लिए डांस ध्यान का एक रूप है. मेरे भीतर जो कुछ भी है, वो कला की दुनिया से बहुत गहराई से जुड़ा हुआ है.'
उन्होंने कहा कि मैंने रिलायंस फाउंडेशन के माध्य से बुनकरों और शिल्पकारों के साथ लंबे समय तक काम किया है. खुशी और गर्व के साथ मैं आपके जीवनभर के सपने को साकार करने के लिए इस सेंटर को आपको सौंप रही हूं.













