
पद्म भूषण अवॉर्ड मिलने पर बोले अजित कुमार 'मैं अभी भी दिल से आम-आदमी हूं...
AajTak
तमिल फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार अजित कुमार को हाल ही में भारत के राष्ट्रपति द्वारा पद्म भूषण से सम्मानित किया गया. इस मौके पर एक्टर ने मीडिया से खास बातचीत करते हुए अपनी खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि वो दिल से अभी भी आम आदमी ही हैं.
तमिल सुपरस्टार अजित कुमार की पॉपुलैरिटी उनके फैंस में काफी ज्यादा है. एक्टर की हर फिल्म को देखने फैंस की भीड़ थिएटर्स में उमड़ पड़ती है. अजित कुमार का योगदान इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में अभी तक शानदार रहा है. एक्टर का काम देखते हुए हाल ही में उन्हें भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा पद्म भूषण से सम्मानित किया गया. इस मौके पर अजित काफी खुश नजर आए.
पद्म भूषण मिलने पर अजित कुमार ने जाहिर की खुशी
पद्म भूषण मिलने के बाद अजित कुमार ने इंडिया टुडे/आजतक के साथ खास बातचीत की. उन्होंने इस दौरान बताया कि वो इस खास अवॉर्ड से सम्मानित होने पर काफी गर्व महसूस कर रहे हैं. अजित का ये भी कहना है कि वो दिल से अभी भी एक आम आदमी की तरह ही महसूस करते हैं. एक्टर ने कहा, 'सच कहूं तो मुझे अभी भी विश्वास नहीं हो रहा है. मैं अभी भी दिल से एक प्लेन मिडल क्लास आदमी हूं. मुझे यहां आकर सभी इमोशन्स को महसूस करते हुए बहुत अच्छा फील हो रहा है. मैं बहुत खुश हूं.'
अजित का कहना है कि जब उन्हें जनवरी में पद्म भूषण मिलने की खबर मिली थी, तब वो बहुत खुश थे. उन्हें सम्मान मिलने के दौरान उनकी पत्नी और बच्चे भी शामिल थे जिनके लिए वो पल काफी गर्व महसूस करने वाला था. अजित ने आगे कहा, 'पहले मैं इस सम्मान से काफी खुश था. लेकिन मुझे लगता है कि ये पल आपको काफी प्रेरणा देते हैं. या फिर ये मोमेंट्स आपको यकीन दिला देते हैं कि आप सही राह पर हैं और वही करते रहना ठीक है जो आप इतने सालों से करते आए हैं.'
अभी भी दिल से आम आदमी ही हैं अजित कुमार
एक्टर आगे कहते हैं कि वो अभी सही रास्ते पर हैं और वो आगे इसी तरह से अपना काम करते रहना चाहेंगे. अजित से आगे ये भी पूछा गया कि वो जमीन से जुड़े रहने वालों में से हैं, तो क्या यही उनकी सक्सेस का राज है? तो एक्टर ने कहा कि वो सिर्फ एक एक्टर हैं और ये उनके लिए एक नौकरी की ही तरह है जिसके लिए उन्हें पैसे मिलते हैं. साथ ही उनका कहना है कि वो किसी से भी 'सुपरस्टार' कहलाना पसंद नहीं करते हैं.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.










