
पति के साथ मिलकर भारती सिंह ने लॉन्च किया यूट्यूब चैनल, नाम है Bharti TV
AajTak
चैनल अपना फर्स्ट शो लॉन्च करने के लिए तैयार है. इस शो का नाम है द ग्रेट इंडियन गेम शो. ये शो जल्द ही आउट होगा. चैनल के बारे में बात करते हुए भारती ने कहा- टेलीविजन और मनोरंजन इंडस्ट्री में काम करने के बाद, मैं और हर्ष अपने वफादार दर्शकों के साथ जुड़ना चाहते थे.
कॉमोडियन भारती सिंह ने पति हर्ष लिंबाचिया के साथ मिलकर अपना एक यूट्यूब चैनल लॉन्च किया है. इस यूट्यूब चैनल का नाम है ''भारती टीवी". इस नए चैनल पर कई कॉमेडी शो होस्ट किए जाएंगे. इन चैनल के जरिए अपने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया जाएगा. साथ ही इस यूट्यूब चैनल में टीवी शोज जैसी क्वालिटी पर फोकस किया जाएगा.
More Related News













