
पति की मौत के बाद मंदिरा बेदी ने बदली इंस्टाग्राम DP, सोशल मीडिया से बनाई दूरी
AajTak
जहां पहले मंदिरा के इंस्टाग्राम प्रोफाइल डीपी में उनका हंसता-मुसकुराता चेहरा नजर आता था, अब उसकी जगह एक्ट्रेस ने ब्लैक डीपी डाल दी है. यह उनके दुख को बयां करने का तरीका है जिसके जरिए उन्होंने सोशल मीडिया से अपने कट-ऑफ होने का इशारा किया है.
मंदिरा बेदी के लिए यह वक्त बेहद मुश्किलों भरा है. 30 जून को पति राज कौशल को खोने के बाद मंदिरा बिल्कुल टूट गई हैं. राज की अंतिम विदाई से मंदिरा की कई तस्वीरें सामने आई थीं जिनमें एक्ट्रेस फूट-फूटकर रोती नजर आईं. अब राज के गुजरने के चार दिन बाद मंदिरा ने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल फोटो बदल ली है.More Related News













