
'पठान' में जॉन अब्राहम के हाथ पर लिखी उस मशहूर सिंगर की लाइन, जिसे 'जिंदाबाद' न कहने पर स्टूडेंट ने अपनी टीचर पर चला दी थी गोली!
AajTak
शाहरुख खान ने जॉन अब्राहम के बर्थडे पर अपनी आने वाली फिल्म 'पठान' से उनका एक नया लुक शेयर किया. नए पोस्टर में जॉन के हाथ पर एक लाइन लिखी नजर आ रही है. इस लाइन को लोग 'पठान' में जॉन के किरदार का एक बड़ा हिंट मान रहे हैं. और इसका कनेक्शन एक ऐसे सिंगर से है जिसका नाम हत्या की कई बड़ी घटनाओं से जोड़ा गया.
शाहरुख खान और उनकी आने वाली फिल्म 'पठान' का नाम आजकल खूब चर्चा में है. फिल्म का पहला गाना 'बेशर्म रंग' आते ही विवादों में पड़ गया और शाहरुख के साथ दीपिका पादुकोण के कपड़ों पर भी काफी बातें हो रही हैं. लेकिन इन सब के बीच में 'पठान' की कास्ट में शामिल तीसरे स्टार जॉन अब्राहम पर जनता का ध्यान कम ही जा रहा है.
जॉन 'पठान' में शाहरुख के सामने विलेन के रोल में नजर आने वाले हैं और उनके पहले लुक से ही ये साफ हो गया था कि उनका किरदार भरपूर खतरनाक होने वाला है. शनिवार को जॉन के बर्थडे पर शाहरुख ने फिल्म से उनका एक नया लुक शेयर किया, जिसमें उनके विलेन कैरेक्टर की इंटेंसिटी और भी खतरनाक लग रही है. मगर 'पठान' से जॉन की इस नई तस्वीर में उनके हाथ पर बहुत कम लोगों का ध्यान गया. जॉन के हाथ पर एक लाइन लिखी है और वो लाइन उनके नेगेटिव किरदार को और भयानक बना रही है. लेकिन इस लाइन की कहानी और जॉन के किरदार से कनेक्शन बहुत दिलचस्प है.
'पठान' में जॉन के हाथ पर क्या लिखा है? शाहरुख ने जॉन का जो लुक शेयर किया है उसमें वो ब्लैक लेदर जैकेट और कार्गो पहने नजर आ रहे हैं. उनके हाथ में एक गन है और हाथ पर लिखा है- 'Everyone will come to my funeral to make sure that I stay dead'. इस लाइन का हिंदी में अर्थ कुछ यूं होगा कि 'मेरे क्रियाकर्म पर हर कोई आएगा, ये पक्का करने कि मैं जिंदा न हो जाऊं'. ये एक लाइन ही अपने आप में बता रही है कि 'पठान' में जॉन का किरदार कितना खौफनाक होने वाला है.
कहां से निकली ये लाइन? 'पठान' के पहले पोस्टर में ही जॉन के हाथ पर कुछ लिखा हुआ सा दिख रहा था, मगर नए लुक में ये बहुत साफ दिख रहा है. ये लाइन कोई भी बोले तो उसके सामने खड़ा आदमी एक बार तो जरूर सिहर जाएगा. ये भयानक लाइन एक मशहूर इंग्लिश रॉक गाने 'फोर रस्टेड हॉर्सेज' (Four Rusted Horses) में आती है. ये गाना पॉपुलर अमेरिकन सिंगर मर्लिन मैन्सन ने गाया है. मर्लिन मैन्सन एक बैंड के लीड सिंगर हैं जो उन्हीं के नाम पर है. बैंड के 2009 में आए एल्बम 'The High End OF Low' में ये गाना था.
'फोर रस्टेड हॉर्सेज' जितना जमकर पॉपुलर हुआ उतने ही इसपर डार्क होने के भी आरोप लगे. अमेरिकन पॉप कल्चर में मैन्सन जितने पॉपुलर हैं, उतना ही उन्हें और उनके काम को नेगेटिविटी फैलाने वाला भी माना जाता है. उन्होंने अपना नाम दो ऐसी शख्सियतों के नामों को जोड़कर बनाया जिनकी जिंदगी में काफी डार्क हिस्से रहे- मर्लिन मनरो और चार्ल्स मैन्सन. वैसे मर्लिन मैन्सन का असली नाम ब्रायन ह्यू वार्नर है.
कयामत के चार घुड़सवार ईसाई धर्मशास्त्रों और 'एपोकलिप्स' (सृष्टि का अंत) पर लिखे साहित्य में 'फोर हॉर्समेन ऑफ एपोकलिप्स' (कयामत के चार घुड़सवार) का जिक्र आता है जो कयामत लेकर आते हैं. माइथोलॉजी के हिसाब से पहला घुड़सवार सफेद घोड़े पर तीर-कमान लिए चलता है और युद्ध का आह्वान करता है.. दूसरा लाल घोड़े पर तलवार लिए चलता है और सिविल वॉर का सिंबल है. काले घोड़े पर आने वाला तीसरा घुड़सवार एक अनाज व्यापारी है और अकाल का इशारा करता है. जबकि चौथा घोड़ा फीके-जर्द रंग का है और उसपर मौत सवारी करती है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.












