
पटियाला बेब्स फेम एक्टर अनिरुद्ध दवे बने पापा, फैंस संग साझा की खुशखबरी
AajTak
अनिरुद्ध ने अपने इस पोस्ट में पापा शब्द की अहमियत और बच्चे को जन्म देने वाली एक महिला को सुपरहीरो बताया है. वे लिखते हैं- 'मैं पापा शब्द से बहुत प्यार है, वे बच्चे के हीरो होते हैं...मुझे भी उनमें से एक बनना है, पर हां मेरा यह नजरिया बस एक रात में बदल गया जब मैं लेबर रूम में गया. उसे में शब्दों में बता नहीं कर सकता. मांएं असली हीरो होती हैं..शुक्रिया @shubhiahuja'.
जहां वेलेंटाइन्स डे प्यार करने वालों के लिए बेहद खास दिन है, वहीं टीवी एक्टर अनिरुद्ध दवे के लिए भी यह दिन हमेशा के लिए यादगार रहने वाला है. दरअसल, पटियाला बेब्स फेम एक्टर अनिरुद्ध दवे पापा बन गए हैं. उन्होंने पत्नी शुभी आहूजा संग एक फोटो शेयर कर पिता बनने की खुशखबरी साझा की है. इसी के साथ उन्होंने बेटे का नाम और दोनों मां-बच्चे की सेहत की जानकारी भी दी है. अनिरुद्ध दवे ने शुभी के साथ फोटो शेयर कर लिखा- 'दिन खास है, इश्क करने वालों का दिन है, मोहब्बत हो, सब जगह प्यार हो, दोस्ती हो, कोई दुश्मन ना हो, बेटा ऐसे रहना कि सबको तुमसे इश्क हो, मेरा अंश हो तुम anishq हो'. शायराना अंदाज में अनिरुद्ध ने बेटे का नाम भी बताया और उसे आशीर्वाद भी दिया.More Related News

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.












