
पटकने से निकला शब्द 'पटाखा', दिलचस्प है भारत पहुंचने की कहानी
AajTak
कहते हैं ना कि इतिहास के पन्ने जब खुलते हैं, तो कई राज भी खुलते हैं. आज ऐसा ही कुछ हम पटाखों के बारे में आपको बताने जा रहे हैं. बस आप इतना याद रखें कि भारत में बारूद पहली बार मुगल लेकर आए, उसी के बाद पटाखों का जन्म हुआ. वैसे पटाखों के लिए सही शब्द आतिशबाजी मिलता है. वहीं पहले एक दौर होता था जब आतिशबाज शादी-विवाहों में अपने खास करतब दिखाते थे.
More Related News













