
पकड़ा गया नेहा का झूठ? '700 लोगों को देख परफॉर्म करने से किया था इनकार', बोले कॉन्सर्ट ऑर्गनाइजर्स
AajTak
रैपर पेस डी, जो शो की प्लानिंग में शामिल थे, उन्होंने बताया कि मेलबर्न की बीट प्रोडक्शन कंपनी ने नेहा को इनवाइट किया था और सबकुछ आपसी सहमति से तय हुआ था. पेस डी ने शो के मेन ऑर्गनाइजर प्रीत पबला से भी बात की और पूछा कि नेहा क्यों लेट आईं? प्रीत ने उन्हें बताया कि नेहा ने जानबूझकर कई बार देरी की.
सिंगिंग सेनसेशन नेहा कक्कड़ पिछले दिनों मेलबर्न में हुए अपने कॉन्सर्ट को लेकर चर्चा में थीं. नेहा कॉन्सर्ट में 3 घंटे की देरी से पहुंची थीं, जिस वजह से वहां मौजूद लाइव ऑडियन्स ने खूब बवाल मचाया था. सोशल मीडिया पर भी नेहा की जमकर किरकिरी हुई थी. वजह बताते हुए नेहा ने इवेंट मैनेजर्स पर मिस-मैनेजमेंट का आरोप लगाया था. नेहा का कहना था कि उन्हें वादे के मुताबिक होटल-गाड़ी जैसी कोई सुविधा नहीं दी गई थी.
अब इवेंट प्लानर विक्रम सिंह रंधावा ने बताया कि असल वजह कुछ और ही थी और नेहा झूठ बोल रही थीं. विक्रम जिन्होंने रैपर पेस डी के साथ मिलकर नेहा कक्कड़ का मेलबर्न शो प्लान किया था, उन्होंने बताया कि नेहा को वहां परफॉर्म करने में परेशानी हो रही थी क्योंकि भीड़ सिर्फ 700 लोगों की थी, जो उन्हें कम लगी.
ऑर्गनाइजर ने खोली पोल!
सिद्धार्थ कनन से बातचीत में विक्रम ने बताया, 'भीड़ पूरी तरह से तैयार थी, लोग जोश में थे और नेहा का इंतजार कर रहे थे. लेकिन वो 10 बजे स्टेज पर आईं, जबकि शो का टाइम 7:30 बजे तय था, यानी ढाई घंटे की देरी हो गई. इससे लोग बहुत नाराज और गुस्सा हो गए. ऑस्ट्रेलिया में लोग अपने टाइम की बहुत कदर करते हैं. कई लोग फैमिली के साथ खासतौर पर आए थे. कुछ ने तो AUD 300 यानी लगभग 15 से 16 हजार रुपए के टिकट भी खरीदे थे.
रैपर पेस डी, जो शो की प्लानिंग में शामिल थे, उन्होंने बताया कि मेलबर्न की बीट प्रोडक्शन कंपनी ने नेहा को इनवाइट किया था और सबकुछ आपसी सहमति से तय हुआ था. पेस डी ने शो के मेन ऑर्गनाइजर प्रीत पबला से भी बात की और पूछा कि नेहा क्यों लेट आईं? प्रीत ने उन्हें बताया कि नेहा ने जानबूझकर कई बार देरी की.
भीड़ जमा होने का इंतजार कर रही थीं नेहा













