
पंचतत्व में विलीन 'सुरों की सरस्वती' Lata Mangeshkar, पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि
AajTak
लता मंगेशकर का पार्थिव शरीर अंतिम संस्कार के लिए मुंबई के प्रभुकुंज स्थित निवास से शिवाजी पार्क लाया गया था. पीएम मोदी समेत फिल्म, क्रिकेट और म्यूजिक जगत के नामी सितारों ने लता दीदी को श्रद्धांजलि दी.
स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन से पूरा देश गमगीन है. सभी सिंगर को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. लता अपने पीछे संगीत की एक बड़ी विरासत छोड़कर गईं. एक बहुत बड़ी शख्सियत का निधन हुआ है जो देश के लिए बड़ी हानि है.
लता का पार्थिव शरीर अंतिम संस्कार के लिए मुंबई के प्रभुकुंज स्थित निवास से शिवाजी पार्क लाया गया था. पीएम मोदी समेत फिल्म, क्रिकेट और म्यूजिक जगत के नामी सितारों ने लता दीदी को श्रद्धांजलि दी.
More Related News













