
'नहीं किया बोनी कपूर का अपमान', प्रोड्यूसर नागा वामसी की सफाई, हंसल मेहता ने ली चुटकी
AajTak
नागा वामसी ने एक राउंड द टेबल बातचीत के दौरान बोनी कपूर की बातो पर असहमति जताते हुए कहा था कि साउथ सिनेमा ने हिंदी सिनेमा को नया रूप दिया है. वो बोले थे पुष्पा 2 का एक दिन 86 करोड़ का बिजनेस करना, बॉलीवुड की नींद उड़ा गया था. वो अभी तक बांद्रा और जुहु के लिए ही फिल्में बना रहे थे. वामसी की ये बातें हंसल मेहता और सिद्धार्थ आनंद को भी रास नहीं आई.
फिल्ममेकर्स बोनी कपूर और नागा वामसी की बातचीत का सिलसिला बढ़कर एक बहस का रूप ले चुका है. बीते दिन डायरेक्टर संजय गुप्ता ने रिएक्ट करते हुए नागा को घटिया करार दिया था. वहीं अब फिल्म मेकर्स हंसल मेहता और सिद्धार्थ आनंद ने भी रिएक्ट किया है. हालांकि मामले को तूल मिलता देख वामसी भी चुप नहीं रहे, उन्होंने एक स्टेटमेंट जारी कर अपनी सफाई दी है.
नागा वामसी ने एक राउंड द टेबल बातचीत के दौरान बोनी कपूर की बातों पर असहमति जताते हुए कहा था कि साउथ सिनेमा ने हिंदी सिनेमा को नया रूप दिया है. वो बोले थे पुष्पा 2 का एक दिन 86 करोड़ का बिजनेस करना, बॉलीवुड की नींद उड़ा गया था. वो अभी तक बांद्रा और जुहु के लिए ही फिल्में बना रहे थे. वामसी की ये बातें हंसल मेहता और सिद्धार्थ आनंद को भी रास नहीं आई.
हंसल ने किया पॉइंट आउट
हंसल ने लिखा, 'क्योंकि ये व्यक्ति, श्री नागा वामसी, इतने अहंकारी हो रहे थे और अब मुझे पता है कि वो कौन हैं? तो बता दूं कि प्रोड्यूसर के तौर पर उनकी लेटेस्ट हिट, लकी भास्कर है, जो एक स्कैम सीरीज से उधार लेकर बनाई गई है. हर कोई जीतता है. कोई भी दूसरे से बड़ा नहीं है. इस तरह की सोच विनाशकारी हो सकती है. अहंकार और भी बुरा है. मेरे टाइमलाइन पर आने वाले सभी नफरत करने वालों के लिए- 2025 में मिलते हैं. दोस्त, तुम जो भी हो चिल करो, मैं मुंबई में रहता हूं और बहुत चैन से सो रहा हूं.
हंसल के पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने भी वामसी को जवाब देते हुए लिखा, 'मुंबई हमेशा से वो शहर रहा है जो कभी नहीं सोता. कोई बात नहीं, लगता है कुछ अब भी हमारी असली मुंबई से वाकिफ नहीं हैं. और एक बात, मैं सही में सिर्फ बांद्रा और जुहु में ही रहा हूं.'
वामसी ने दी सफाई

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.

ओटीटी के सुनहरे पोस्टर भले ही ‘नई कहानियों’ का वादा करते हों, पर पर्दे के पीछे तस्वीर अब भी बहुत हद तक पुरानी ही है. प्लेटफ़ॉर्म बदल गए हैं, स्क्रीन मोबाइल हो गई है, लेकिन कहानी की कमान अब भी ज़्यादातर हीरो के हाथ में ही दिखती है. हीरोइन आज भी ज़्यादातर सपोर्टिंग रोल में नज़र आती है, चाहे उसका चेहरा थंबनेल पर हो या नहीं. डेटा भी कुछ ऐसी ही कहानी कहता है.










