
नशे की हालत में लड़खड़ाता देख बेटे ने ऐसे किया रिएक्ट, सोहेल खान की एक्स वाइफ Seema Sajdeh बोलीं- 2 दिन तक नर्क में थी
AajTak
'मूविंग इन विद मलाइका' शो में मलाइका ने सीमा सजदेह से उनके ड्रंक वायरल वीडियो को लेकर सवाल किया. मलाइका ने सीमा सजदेह से पूछा- हाल ही में मैंने आपका एक वीडियो देखा था, मुझे यकीन है कि आपके बेटे निर्वान ने भी वो वीडियो देखा होगा. इसपर सीमा सजदेह ने अपने बेटे का रिएक्शन बताया.
सोहेल खान की एक्स वाइफ और एक्ट्रेस सीमा सजदेह किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं. कभी अपने बोल्ड स्टेटमेंट तो कभी अपने फैशन चॉइस को लेकर सीमा लाइमलाइट लूट लेती हैं. अब सीमा सजदेह ने मलाइका अरोड़ा के शो 'मूविंग इन विद मलाइका' में अपनी जिंदगी के एक खास पहलू पर बात की. उन्होंने अपने वायरल ड्रंक वीडियो पर अपने बेटे का रिएक्शन बताया.
करण जौहर के घर के बाहर नशे में दिखी थीं सीमा
दरअसल, कुछ समय पहले सीमा सजदेह का एक ड्रंक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. वीडियो में सीमा नशे की हालत में करण जौहर के घर के बाहर पैपराजी को पोज देती दिखी थीं. नशे में पोज देते हुए वो लड़खड़ा रही थीं, जिसके बाद उन्हें दीवार का सहारा लेना पड़ा था. सीमा के इस वीडियो पर उन्हें काफी ट्रोल भी किया गया था. अब उन्होंने अपने इस वीडियो पर रिएक्ट किया है.
'मूविंग इन विद मलाइका' शो में मलाइका ने सीमा सजदेह से उनके इसी वायरल वीडियो को लेकर सवाल किया. मलाइका ने सीमा सजदेह से पूछा- हाल ही में मैंने आपका एक वीडियो देखा था, मुझे यकीन है कि आपके बेटे निर्वान ने भी वो वीडियो देखा होगा. इसपर सीमा सजदेह ने कहा- मेरा वीडियो देखने के बाद निर्वान ने मुझे कॉल किया था. उसने वीडियो पर रिएक्ट तो नहीं किया, लेकिन मुझसे पूछा था- वो क्या ड्रेस थी? तो मैंने उसको बोला कि क्या तुम्हें उस वीडियो के बारे में यही बोलना है?
लेकिन ईमानदारी से कहूं तो वो वीडियो वायरल होने के बाद मैं दो दिन तक नर्क जैसा फील कर रही थी. सीमा ने अपने वीडियो पर आगे कहा- मैं इससे मुकर नहीं रही हूं. हर कोई ये करता है. मैं अकेली ऐसी इडियट नहीं थी, जो उस तरह चल रही थी.
मलाइका ने क्यों बजाईं तालियां?













