
'नमक इश्क का' फेम श्रुति श्रर्मा को मिला बिग बॉस 15 का ऑफर, क्या शो में जाएंगी?
AajTak
बिग बॉस 15 के लिए श्रुति को कॉल आया था. इस बारे में बताते हुए श्रुति ने कहा- बिग बॉस का ऑफर मुझे आया था. इस साल और पिछले साल भी मुझे ऑफर आया था. लेकिन इस बार भी मैंने बिग बॉस के लिए मना कर दिया है क्योंकि फिलहाल मैं बिग बॉस नहीं करना चाहती.
सीरियल 'नमक इश्क का' में लीड किरदार में नजर आ रही है श्रुति शर्मा. शो बहुत जल्द ऑफ एयर होने जा रहा है. आजतक से खास बातचीत में श्रुति ने शो ऑफ एयर होने, बिग बॉस का ऑफर और अपने फ्यूचर प्लान्स के बारे में एक्सक्लूसिव बातचीत की.More Related News













