
'धुरंधर' की फिर बढ़ी मुश्किलें, मेजर मोहित शर्मा के बाद इस किरदार के परिवार ने दी कोर्ट केस की धमकी
AajTak
रणवीर सिंह की 'धुरंधर' रिलीज से पहले विवादों से घिर चुकी है. पिछले दिनों खबर आई थी कि दिवंगत मेजर मोहित शर्मा के परिवार ने कोर्ट में फिल्म की रिलीज रोकने के लिए याचिका दायर की है. अब पाकिस्तान के पूर्व पुलिस ऑफिसर एसपी चौधरी असलम की विधवा पत्नी ने फिल्म के मेकर्स को कोर्ट केस की धमकी दे डाली है.
आदित्य धर की 'धुरंधर' देखने के लिए कई लोग बेहद एक्साइटेड हैं. जिस तरह से इस फिल्म ने अपने टीजर-ट्रेलर और गानों से जनता के बीच माहौल बनाया है, वो पिछले कुछ समय में बॉलीवुड की तरफ से काफी कम देखा गया. लेकिन फिल्म रिलीज होने से पहले लगातार विवादों में आ रही है.
'धुरंधर' की लगातार बढ़ रहीं मुश्किलें
रणवीर सिंह की 'धुरंधर' की कहानी क्या है, इसपर लगातार सस्पेंस बना हुआ है. मेकर्स ने अपनी फिल्म की स्टोरी को पब्लिक नहीं किया. हालांकि सोशल मीडिया पर कयास लगाए जा रहे हैं कि ये फिल्म शहीद मेजर मोहित शर्मा की वीर गाथा पर आधारित है. मालूम हो कि मेजर मोहित शर्मा वही थे, जिन्होंने अंडरकवर होकर पाकिस्तान में हिजबुल मुजाहिद्दीन के आंतकवादी ग्रुप को अंदर ही अंदर खत्म किया था.
उन्होंने ये कारनामा अपनी बहादुरी और चालाकी से पूरा किया. 'धुरंधर' में रणवीर के लुक और ट्रेलर में दिखाए टाइमलाइन को देखकर हर कोई ये मान चुका था कि ये फिल्म मेजर मोहित शर्मा के पाकिस्तान में स्ट्रगल को दर्शाने का काम करेगी. ये बात सुनकर उनका परिवार चिंता में आ गया. मगर खुद 'धुरंधर' के डायरेक्टर आदित्य धर ने इस बात को कंफर्म किया कि उनकी फिल्म शहीद मेजर मोहित शर्मा की लाइफ से प्रेरित नहीं है.
लेकिन फिर खबर आई कि मेजर मोहित शर्मा के परिवार ने 'धुरंधर' फिल्म के खिलाफ कोर्ट का रुख किया है. उन्होंने फिल्म की रिलीज पर रोक की मांग की है. अब 'धुरंधर' में दिखाए गए एक और किरदार के परिवार ने मेकर्स को कोर्ट केस की धमकी दी है. फिल्म में एसपी चौधरी असलम का किरदार है, जिसे संजय दत्त प्ले कर रहे हैं. एसपी चौधरी असलम, दरअसल पाकिस्तान के कराची में पूर्व पुलिस ऑफिसर थे, जिन्होंने वहां बड़े-बड़े ऑपरेशन्स का नेतृत्व किया था.
एसपी चौधरी असलम के परिवार ने दी धमकी

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.












