
धीरे-धीरे धंस रहा था सेट, भूल गई डांस स्टेप, सरोज खान से पड़ी डांट, ऐसे शूट हुआ ये आइकॉनिक गाना
AajTak
त्रिदेव फिल्म में अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों के दिलों में जगह बनाने वालीं सोनम राय ने जब एक्टिंग को अलविदा कहा, तो उनके फैंस काफी शॉक्ड हो गए थे. बता दें, 33 साल बाद सोनम वापस आ चुकी हैं और हमसे अपने पिछले दिनों की शूटिंग की यादें शेयर कर रही हैं.
यशराज की फिल्म 'विजय' से अपनी एक्टिंग डेब्यू करने वालीं एक्ट्रेस सोनम का एक्टिंग करियर भले ही छोटा रहा हो, लेकिन उन्होने इस दौरान एक से बढ़कर एक फिल्में और आइकॉनिक गाने दिए हैं. सोनम इस मुलाकात में हमसे सेट के कई किस्से शेयर करती हैं. 'त्रिदेव' की शूटिंग का वो किस्सा हम आपसे शेयर कर रहे हैं.
आजतक डॉट इन से बातचीत के दौरान त्रिदेव का एक किस्सा सुनाते हुए सोनम बताती हैं,'मुझे याद है एक शॉट था, गाना था 'गजर ने किया है इशारा', जहां मुझे स्टेप समझ नहीं आ रहा था. मुझसे वो स्टेप हो ही नहीं पा रहा था. उस वक्त उस गाने को सरोज खान जी कोरियोग्राफ कर रही थीं. उन्होंने सेट पर मुझे काफी डांटा था. मैं रोने भी लगी थी. उन्हें मेरी वजह से शॉट चेंज करना पड़ा था.
हमारा जो सेट बना था, वो ऊटी के वॉटरफॉल पर बना हुआ था. सेट भी धीरे-धीरे धंसता जा रहा था. ऐसे में हमारे पास वक्त की कमी थी. सोनम आगे कहती हैं, उन्होंने मुझे अमरीश पुरी जी के पास खड़ा कर दिया था. वहां संगीता बिजलानी और माधुरी दीक्षित जी को डांस करने के लिए आगे रख दिया था. हालांकि हम तीनों को एक साथ डांस करना था, चूंकि मुझसे वो स्टेप नहीं हो पा रहा था इसलिए उन्हें ऐसा निर्णय लेना पड़ा.
त्रिदेव की जो टीम थी, उन्होंने मुझसे आकर कहा कि आप अमरीश पुरी जी के साथ डांस कीजिए और संगीता और माधुरी जी अलग से डांस करेंगी. मेरा शॉट अलग लिया गया था. सरोज जी से तो मैंने बहुत डांट सुना है. वो कहती थीं, अच्छी शक्ल है, तो क्या हीरोइन बन सकती हो... डांस तो आता नहीं है... पता नहीं कहां से आ गई है...ये अक्सर होता था.
सोनम कहती हैं, ये सब होता था. उस वक्त बहुत बुरा लगता था लेकिन ये सब हमारी ही बेहतरी के लिए होता था. अगर वो डांट नहीं सुनी होती, तो शायद आज मैं डांस नहीं कर पाती. आज भले सरोज जी हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन मुझे उनकी कही हर बातें याद हैं. मैं उनका बहुत सम्मान किया है.

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.

ओटीटी के सुनहरे पोस्टर भले ही ‘नई कहानियों’ का वादा करते हों, पर पर्दे के पीछे तस्वीर अब भी बहुत हद तक पुरानी ही है. प्लेटफ़ॉर्म बदल गए हैं, स्क्रीन मोबाइल हो गई है, लेकिन कहानी की कमान अब भी ज़्यादातर हीरो के हाथ में ही दिखती है. हीरोइन आज भी ज़्यादातर सपोर्टिंग रोल में नज़र आती है, चाहे उसका चेहरा थंबनेल पर हो या नहीं. डेटा भी कुछ ऐसी ही कहानी कहता है.










