
'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में राघव जुयाल की किलर परफॉर्मेंस, टीवी से बॉलीवुड का सफर नहीं रहा आसान
AajTak
आर्यन खान के डायरेक्शन में बनी सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' 18 सितंबर 2025 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई. कई बड़े सितारों से सजी इस सीरीज में राघव जुयाल ने अपनी अदाकारी से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है.
देहरादून की पहाड़ियों से निकला एक लड़का सितारों की नगरी मुंबई में इस समय छाया हुआ है. जिसने केवल अपनी एक्टिंग से नहीं बल्कि डांस से भी लोगों को दिल जीता है. हम बात कर रहे हैं 'स्लो मोशन किंग' के नाम से मशहूर राघव जुयाल की. जो इस समय 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' सीरीज से घर-घर छाए हुए हैं. हालांकि यहां तक पहुंचने का उनका सफर आसान नहीं था लेकिन वो कहते हैं ना 'किसी चीज को शिद्दत से चाहो तो पूरी कायनात उसे तुमसे मिलाने में लग जाती है'. ऐसा ही कुछ राघव जुयाल ने कर दिखाया.
द बैड्स ऑफ बॉलीवुड में छाए राघव लक्ष्य, बॉबी देओल, सहर बांबा, आन्या सिंह, जरज सक्सेना, मनोज पाहवा और मनीष चौधरी जैसे बढ़िया सितारों से सजी 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में जो काम राघव जुयाल ने परवेज के रोल में किया है, वैसी छाप शायद ही कोई इस सीरीज में छोड़ पाया हो. इस समय सोशल मीडिया पर हर जगह राघव जुयाल के रील्स वायरल हो रहे हैं.
परवेज के रोल में राघव जब भी स्क्रीन पर आए ऑडियंस के चेहरे पर सिर्फ स्माइल ही लेकर आए. किल में धांसू विलेन का रोल निभाने के बाद इस सीरीज में कॉमिक अवतार में राघव ने सभी को हंसाया हैं. ये कहना भी गलत नहीं होगा कि इमरान हाशमी के कैमियों में असली जान तो राघव ने ही डाली है.
एक्टिंग से जीता लोगों का दिलआर्यन खान के इस शो में इमरान हाशमी का कैमियो काफी वायरल हुआ है. एक सीन में राघव जिस तरह इमरान हाशमी से मिलते हैं, वो देखने लायक होता है. यहां राघव अपनी एक्टिंग नहीं बल्कि रियलिटी को कैमरे के सामने पेश कर रहे थे. जिस तरह से राघव ने इमरान की फेमस फिल्म मर्डर का 'कहो ना कहो' गाना गाया, वो देखने लायक था. इससे साफ झलक रहा था कि राघव के इस छोटे से सीन ने इमरान हाशमी के कद को भी बढ़ा दिया.
इस पर हाल ही में राघव ने खुलासा किया, 'इमरान सर आए और ये सीन हुआ, मैं इस सीन में रोने भी लग गया. मैंने इसे बहुत दिल से किया था. इस सीन के लिए दिल से मैंने आंसू निकाले. खासतौर पर अरेबिक वर्जन गाया, मुझे लगा इससे फनी लगेगा.' इसके अलावा राघव का एक डायलॉग, 'अक्खा बॉलीवुड एक तरफ, और इमरान हाशमी एक तरफ' काफी फेमस हुआ है.
बेटे और पिता दोनों के फेवरेट बने राघव? ये कहना गलत नहीं होगा कि राघव जुयाल इस समय बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान और उनके बेटे आर्यन खान के सबसे फेवरेट हैं. द बैड्स ऑफ बॉलीवुड में जहां राघव, आर्यन खान के साथ खुद को साबित कर ही चुके हैं और अब जल्द ही शाहरुख खान के साथ भी स्क्रीन शेयर करने वाले हैं. जानकारी के मुताबिक हाई-वोल्टेज एक्शन थ्रिलर फिल्म 'किंग'में राघव जैकी श्रॉफ के बेटे की भूमिका निभाएंगे.













