
'द कश्मीर फाइल्स' अनरिपोर्टेड संग इन बड़ी फिल्म-सीरीज के टीजर-ट्रेलर हुए इस हफ्ते रिलीज
AajTak
बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड और साउथ सिनेमा में आए दिन नए प्रोजेक्ट्स के ऐलान होते हैं. ऐसे में हर हफ्ते अलग-अलग फिल्मों और वेब सीरीज के टीजर ट्रेलर रिलीज होते दिख ही जाते हैं. ये हफ्ता भी मनोरंजन इंडस्ट्री के लिए खास रहा. 'द कश्मीर फाइल्स: अनरिपोर्टेड' से लेकर 'द मार्वल्स' तक कई फिल्मों के ट्रेलर रिलीज हुए.
बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड और साउथ सिनेमा में आए दिन नए प्रोजेक्ट्स के ऐलान होते हैं. ऐसे में हर हफ्ते अलग-अलग फिल्मों और वेब सीरीज के टीजर ट्रेलर रिलीज होते दिख ही जाते हैं. ये हफ्ता भी मनोरंजन इंडस्ट्री के लिए खास रहा. 'द कश्मीर फाइल्स: अनरिपोर्टेड' से लेकर 'द मार्वल्स' तक कई फिल्मों के ट्रेलर रिलीज हुए. आइए आपको इनके बारे में बताते हैं.
द कश्मीर फाइल्स: अनरिपोर्टेड
फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' की सफलता के बाद डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री एक और फिल्म लाने के लिए तैयार हैं. इस फिल्म का नाम द कश्मीर फाइल्स: अनरिपोर्टेड है. फिल्म में कश्मीरी पंडितों के दर्द को दिखाया जाने वाला है. इसमें वो कहानियां दिखाई जाएंगी, जिनकी रिपोर्ट नहीं की गई. ये फिल्म जी5 पर रिलीज होगी.
अजमेर 92

साल 2026 की शुरुआत में ही साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक 'बॉर्डर 2' रिलीज हुई. जिसमें महज 6 दिनों में ही 200 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया. इस फिल्म को टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है. इस बड़ी सफलता के बीच अब टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने कुछ बड़ी अपकमिंग फिल्मों का ऐलान किया है.












