
दोस्त को Kiss करने से 'वल्गर' बर्थडे केट काटने तक, जब विवादों में रहीं निया शर्मा
AajTak
एक्टिंग के अलावा निया अपने बोल्ड लुक्स, फैशन सेंस की वजह से छाई रहती हैं. हालांकि इसे लेकर वे ट्रोल भी खूब होती हैं. निया कई दफा विवादों में फंसी हैं. जानते हैं निया से जुड़े विवादों के बारे में.
टीवी की बोल्ड, सिजलिंग और ग्लैमरस एक्ट्रेस निया शर्मा 17 सितंबर को अपना जन्मदिन मना रही हैं. निया सालों से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में हैं. बीते सालों में निया ने अपने काम से खुद को साबित किया है. वे टीवी की मोस्ट टैलेंटेड एक्ट्रेस में शुमार हैं. एक्टिंग के अलावा निया अपने बोल्ड लुक्स, फैशन सेंस की वजह से छाई रहती हैं. हालांकि इसे लेकर वे ट्रोल भी खूब होती हैं. निया कई दफा विवादों में फंसी हैं. जानते हैं निया से जुड़े विवादों के बारे में.
निया को लेकर जो सबसे बड़ा विवाद है वो है उनका अपनी बेस्ट फ्रेड रेहाना मल्होत्रा को किस करना. होली के एक फंक्शन में निया और रेहाना ने एक दूसरे संग लिपलॉक किया था. ये वीडियो खूब वायरल हुआ था.













