
देश में 'अति राष्ट्रवाद' का दौर चल रहा है? आमिर खान बोले- मैं तो सिनेमा की दुनिया में रहता हूं...
AajTak
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2025 में बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान ने शिरकत की. उन्होंने सेशन के दौरान अपनी जिंदगी, करियर, बच्चों, फिल्मों संग अन्य चीजों पर बात की. आमिर खान से ये भी पूछा गया कि क्या देश में 'अति राष्ट्रवाद' का दौर चल रहा है? जानें आमिर खान ने इसका क्या जवाब दिया.
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2025 में बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान ने शिरकत की. 14 मार्च को आमिर खान 60 साल के होने वाले हैं. ऐसे में उन्होंने सेशन Celebrating Career and Cinema के दौरान अपनी जिंदगी, करियर, बच्चों, फिल्मों संग अन्य चीजों पर बात की. बातचीत के दौरान आमिर खान से ये भी पूछा गया कि क्या देश में 'अति राष्ट्रवाद' का दौर चल रहा है? जानें आमिर खान ने इसका क्या जवाब दिया.
सेशन के दौरान आमिर खान से पूछा गया कि क्या उन्हें लगता है कि हाईपर नेशनलिज्म देश में इन दिनों है काफी है? इसपर आमिर ने कहा, 'मुझे नहीं पता. मैं सिनेमा की दुनिया में खोया रहता हूं. इसके बारे में नहीं कह सकता. आप बताइए.''कॉमेडी करना बहुत मुश्किल है'
आगे उन्होंने 'डेली बेली' जैसी फिल्म को बनाने के बारे में बात की, जिसमें कई अपशब्द और अडल्ट चीजें थीं. आमिर खान ने कहा, 'एक एक्टर के रूप में कॉमेडी करना बहुत मुश्किल है. मुझे ये करने में मजा आता है और बनाने में भी आता है. डेली बेली की स्क्रिप्ट मुझे बहुत बढ़िया लगी थी. हमने बताया था कि ये अडल्ट रेटेड फिल्म है. अगर आप असहज हैं इससे तो आपको इस फिल्म को नहीं देखनी चाहिए. मैं समझता हूं कि मेरी बड़ी फैमिली ऑडियंस है, मैं उन्हें बुरा लगने नहीं देखना चाहता था. तो मैंने पहले से ही इस बारे में सबको बता दिया था.'
60 के होने वाले हैं आमिर
आमिर खान से पूछा गया कि आप 14 मार्च को 60वां जन्मदिन मना रहे हैं. जिंदगी में आप क्या कर रहे हैं? इसपर उन्होंने कहा, 'मैं 60 का महसूस नहीं करता हूं. मेरे दिमाग में मैं अभी भी 18 का हूं. जब मिरर में देखता हूं तो पता चलता है कि नहीं, अभी 18 का नहीं हूं मैं.'
अपने करियर के बारे में बात करते हुए एक्टर ने कहा, 'ये बहुत ही सुंदर सफर रहा है. मैं पहले नर्वस था चीजें ठीक से करने के लिए. आज भी हूं. मैं बहुत अच्छे डायरेक्टर और प्रोड्यूसर संग काम किया. मुझे अच्छी स्क्रिप्ट पर काम करने का मौका मिलता रहा. टेकनिशीयन, एक्टर्स और कलीग कमाल के रहे हैं. तो ये जर्नी एनरिचिंग रही है.'

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.

ओटीटी के सुनहरे पोस्टर भले ही ‘नई कहानियों’ का वादा करते हों, पर पर्दे के पीछे तस्वीर अब भी बहुत हद तक पुरानी ही है. प्लेटफ़ॉर्म बदल गए हैं, स्क्रीन मोबाइल हो गई है, लेकिन कहानी की कमान अब भी ज़्यादातर हीरो के हाथ में ही दिखती है. हीरोइन आज भी ज़्यादातर सपोर्टिंग रोल में नज़र आती है, चाहे उसका चेहरा थंबनेल पर हो या नहीं. डेटा भी कुछ ऐसी ही कहानी कहता है.










