
देख लो पाकिस्तान... आ गई ये रिपोर्ट, इसी साल भारत करेगा ये कमाल, दुनिया में बजेगा डंका
AajTak
India-Pakistan Tension के बीच भारत को लेकर एक अच्छी खबर आई है, जो पाकिस्तान के लिए किसी बढ़ी टेंशन से कम नहीं है. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने इंडियन इकोनॉमी (Indian Economy) पर भरोसा जताते हुए बड़ी बात कही है.
पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attack) के बाद से ही भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव जारी है और पड़ोसी मुल्क यहां तक बौखलाया हुआ है कि परमाणु हमले की चेतावनी तक दे डाली है. लेकिन, बड़े आर्थिक संकट को झेल रहे कंगाल पाकिस्तान को झटके पर झटका ही लग रहा है. India-Pakistan Tension के बीच पाकिस्तान को हिलाने वाली एक और खबर मंगलवार को आई, उसके लिए किसी बढ़ी टेंशन से कम नहीं है. दरअसल, अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने इंडियन इकोनॉमी (Indian Economy) पर भरोसा जताया है और अपनी रिपोर्ट में कहा है कि भारत इसी साल जापान को पीछे छोड़ते हुए दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा.
जापान को पीछे छोड़ देगा भारत! अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने अपने नए वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक अप्रैल 2025 में भारतीय अर्थव्यवस्था पर भरोसा जताते हुए कहा है कि Indian Economy इसी साल 2025 में जापान की अर्थव्यवस्था को पीछे छोड़ते हुए दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था (India Become World's 4th Largest Economy) बन जाएगा.
आईएमएफ ने FY26 के लिए भारत की नॉमिलन जीडीपी4,187.017 अरब डॉलर होने की उम्मीद जताई है, जो कि जापान के लिए अंतरराष्ट्री मुद्रा कोष की ओर से जताए गए संभावित जीडीपी अनुमान से थोड़ा अधिक है. IMF ने Japan Economy का अनुमान 4,186.431 अरब डॉलर जताया है.
2028 में तीसरे पायदान पर होगा भारत IMF के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष में भारत जहां जापान को पीछे छोड़ दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा. तो आने वाले सालों में भी ये कमाल जारी रहने वाला है. वैश्विक निकाय ने अपनी आउटलुक रिपोर्ट में आगे कहा है कि 2028 तक भारत जर्मनी को भी पीछे छोड़ सकता है और अनुमानित 5,584.476 अरब डॉलर GDP के साथ देश ऐसा करने वाला है. जबकि 2028 तक जर्मनी के लिए जीडीपी अनुमान 5,251.928 अरब डॉलर है. यही नहीं 2027 में ही भारत 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी (India 5 Trillion Dollar Economy) बन जाएगा.
PAK को मिल रहे झटके पर झटके भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए आईएमएफ का ताजा अनुमान पाकिस्तान की आंख खोलने वाला है, जो भारत से युद्ध की तैयारियों में बौखलाया हुआ है. IMF ने बीते दिनों पाकिस्तान को करारा झटका देते हुए 2025 के लिए पाकिस्तान की जीडीपी वृद्धि अनुमान (Pakistan GDP Growth) को 3% से घटाकर 2.6% किया है.
यही नहीं मूडीज ने भी सोमवार को अपनी भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच अपनी रिपोर्ट जारी कर पड़ोसी मुल्क को झटका दिया है. रेटिंग एजेंसी ने कहा कि Indo-Pak Tension का भारत पर असर बेहद कम होगा, जबकि पाकिस्तीन अर्थव्यस्था के लिए संकट भरा होगा और देश के विदेशी मुद्रा भंडार पर भी दबाव दिखेगा और ग्रोथ रेट कम हो सकती है.













