
देखते ही देखते आखिरी घंटे में पलटी बाजी, फिर आई तूफानी तेजी... इन 10 शेयरों ने दिखाया दम
AajTak
Stock Market Fall : शेयर बाजार ने गुरुवार को तेजी के साथ हरे निशान पर कारोबार की शुरुआत की थी, कुछ घंटे के कारोबार के बाद BSE Sensex 400 अंक से ज्यादा फिसल गया, लेकिन आखिरी कारोबारी घंटे में ये 600 अंक से ज्यादा उछलकर बंद हुआ.
शेयर बाजार (Stock Market) में निवेश करने वाले इन्वेस्टर्स के लिए गुरुवार को क्या करें, क्या ना करें वाली स्थिति रही. क्योंकि कभी तूफानी तेजी के साथ Sensex-Nifty हरे निशान पर, तो कभी टूटकर धराशायी नजर आए. हालांकि, मार्केट क्लोज होने से पहले आखिरी कारोबारी घंटे में सेंसेक्स और निफ्टी ने फिर रफ्तार पकड़ी और जोरदार तेजी के साथ बंद हुए. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 600 अंक से ज्यादा चढ़कर बंद हुआ, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी ने 203 अंक की बढ़त के साथ कारोबार खत्म किया.
पहले तेजी... फिर गिरावट और फिर उछाल
गुरुवार को शेयर बाजार (Share Market) में कारोबार के दौरान बीएसई सेंसेक्स की चाल बदली-बदली दिखी. Sensex सुबह 9.15 बजे अपने पिछले बंद 72,987.03 के स्तर से जोरदार तेजी लेते हुए 73,185 के स्तर पर ओपन हुआ था और 73,396.75 के लेवल पर पहुंच गया था, लेकिन इसके बाद अचानक बाजार की तेजी गिरावट में तब्दील हो गई और Sensex भरभराकर टूटने लगा.
दोपहर 1.30 बजे पर ये 426.64 अंक या 0.57 फीसदी गिरकर 72,568.73 के लेवल पर कारोबार कर रहा था, लेकिन आखिरी कारोबारी घंटे में एक बार फिर बाजी पलटी और सेंसेक्स रॉकेट की रफ्तार से भागने लगा. मार्केट बंद होने पर बीएसई का इंडेक्स 676.69 अंक या 0.93 फीसदी की उछाल के साथ 73,663.72 के लेवल पर क्लोज हुआ. .
निफ्टी की भी दिखी बदली-बदली चाल
सेंसेक्स की तरह ही NSE Nifty की भी चाल गुरुवार को बदली-बदली नजर आई. निफ्टी ने सुबह बाजार खुलने के साथ अपने पिछले बंद 22,200 की तुलना में चढ़कर 22,308.25 के लेवल पर कारोबार शुरू किया था और फिर ये भी अचानक हरे से लाल निशान पर पहुंच गया. दोपहर 1.30 बजे पर ये 120.95 अंक गिरकर 22,080 पर ट्रेड कर रहा था, लेकिन स्टॉक मार्केट में कारोबार खत्म होते-होते सेंसेक्स की तरह निफ्टी भी तूफानी तेजी से भागते हुए 203.30 या 0.92 फीसदी की छलांग लगाकर 22,403.85 के स्तर पर बंद हुआ.













