
'दुर्भावना से प्रेरित थी हिंडनबर्ग की रिपोर्ट, नुकसान पहुंचाना था मकसद', गौतम अडानी का पलटवार
AajTak
हिंडनबर्ग ने इस साल के जनवरी में अडानी समूह की लिस्टेड कंपनियों के शेयरों को ओवरवैल्यूड बताया था. गौतम अडानी ने कहा कि हिंडनबर्ग की रिपोर्ट गलत सूचना और बेबुनियाद आरोपों का कॉम्बिनेशन थी.
अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) ने अमेरिकी शॉर्ट सेलिंग फर्म हिडनबर्ग (Hindenburg) पर जोरदार प्रहार किया है. उन्होंने कहा कि हमें नुकसान पहुंचाने के मकसद से हिंडनबर्ग ने हमारे ऊपर अपनी रिपोर्ट में गलत और बेबुनियाद आरोप लगाए थे.
उन्होंने कहा कि हिंडनबर्ग की रिपोर्ट गलत सूचना और बेबुनियाद आरोपों का कॉम्बिनेशन थी. उनमें से अधिकांश 2004 से 2015 के बीच के हैं. यह रिपोर्ट एक जानबूझकर और दुर्भावना से प्रेरित थी, जिसका उद्देश्य हमारी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाना था.
जनवरी में आई थी हिंडनबर्ग की रिपोर्ट
बता दें कि हिंडनबर्ग ने इस साल के जनवरी में अडानी समूह की लिस्टेड कंपनियों के शेयरों को ओवरवैल्यूड बताया था और ये भी आरोप लगाए थे कि शेल कंपनियों के जरिए अडानी ग्रुप ने अकाउंट में हेरफेर किया है.
2023 की समूह की वार्षिक आम बैठक में बोलते हुए गौतम अडानी ने कहा कि अडानी समूह की छवि को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य हिंडनबर्ग ने रिपोर्ट जारी की थी. उन्होंने ये भी कहा कि रिपोर्ट का उद्देश्य समूह की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने के साथ-साथ स्टॉक की कीमतों को कम करके मुनाफा कमाना भी था.
20 हजार करोड़ का FPO लिया था वापस













