
दीपिका पादुकोण संग नहीं हुई फराह खान की लड़ाई, फेक कंट्रोवर्सी पर बरसीं, बताया अनफॉलो करने का सच
AajTak
फराह खान ने दीपिका पादुकोण के साथ रिश्ते खराब होने की अफवाहों को रिएक्ट किया है. उन्होंने बताया कि दोनों ने सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को कभी फॉलो ही नहीं किया है. वे इंस्टाग्राम पर बातचीत से बचते हैं. उन्होंने फेक कंट्रोवर्सी पर चिंता जताई और लोगों से अफवाहें फैलाना बंद करने को कहा.
बॉलीवुड गलियारों में फराह खान और दीपिका पादुकोण के बीच रिश्ता खराब होने की खबर है. अपने व्लॉग में फराह ने दीपिका के 8 घंटे शिफ्ट की डिमांड पर कमेंट किया था. कहा जा रहा है इस तंज ने दीपिका संग उनके रिश्ते खराब किए हैं. दोनों के बीच हुई खटपट की खबरों ने फैंस को चौंका दिया है. इस पूरी कंट्रोवर्सी पर अब फराह का रिएक्शन आ गया है.
फराह खान ने तोड़ी चुप्पी
पिकंविला संग बातचीत में फराह ने दीपिका संग अनबन की खबरों को गलत बताया है. उनके मुताबिक, ये फेक कंट्रोवर्सी है. फराह ने कहा- सबसे पहले ये बता दूं कि दीपिका और मैं शुरुआत से एक दूसरे को सोशल मीडिया पर फॉलो नहीं करते हैं. फिल्म हैप्पी न्यू ईयर की शूटिंग के दौरान हमने एक फैसला लिया था कि हम इंस्टाग्राम के जरिए बातचीत नहीं करेंगे. बल्कि एक दूसरे को डायरेक्ट कॉल या मैसेज करेंगे.
''हम दोनों इंस्टा पर बर्थडे तक एक-दूसरे को विश नहीं करते हैं. क्योंकि दीपिका को ये सब पसंद नहीं है. मैंने जो 8 घंटे की शिफ्ट वाली बात कही थी वो तंज नहीं कसा था. बल्कि ये दिलीप के लिए था. मैं उसे 8 घंटे काम करने को कह रही थी क्योंकि वो असल में 2 घंटे ही काम करता है.''
दीपिका संग नहीं बिगड़े फराह के रिश्ते
फराह ने दीपिका की बेटी के बारे में बोलते हुए कहा- इस बात को कोई नहीं जानता कि मैं उन चुनिंदा लोगों में से थी जो दुआ के पैदा होने पर दीपिका से मिलने सबसे पहले गई थी. सभी चीजें इंस्टाग्राम या पैपराजी के लिए नहीं की जाती हैं. आजकल जो फेक कंट्रोवर्सी बनाने का झूठा ट्रेंड शुरू हुआ है, उसे बंद होने की जरूरत है.













