
दिवाली से दिवाली तक रिटर्न के मामले में 'हीरा' साबित हुआ कोयला, सेंसेक्स-गोल्ड सब पिछड़ गए
AajTak
Coal best performer: पिछले एक साल में कोयले का दाम 188 फीसदी बढ़ा है. कोयला सबसे ज्यादा फायदा देने वाला साबित हुआ है. यही नहीं, इसने गोल्ड, शेयर बाजार जैसे आकर्षक निवेश साधनों को काफी पीछे छोड़ दिया है.
Coal best performer: पिछले साल दिवाली से इस दिवाली तक अगर रिटर्न की बात करें तो कोयला सबसे ज्यादा फायदा देने वाला साबित हुआ है. यही नहीं, इसने गोल्ड, शेयर बाजार जैसे आकर्षक निवेश साधनों को काफी पीछे छोड़ दिया है. पिछले एक साल में कोयले का दाम 188 फीसदी बढ़ा है.
More Related News













