
दिल्ली के पालिका बाजार को अमेरिका ने बताया ‘कुख्यात’ मार्केट, बोला- मिलते हैं नकली सामान
AajTak
Palika Bazaar Controversy: पालिका बाजार नई दिल्ली के कनॉट प्लेस में स्थित है. यह शॉपिंग के लिए दिल्ली के युवाओं के फेवरिट मार्केट में से एक है. इस मार्केट को USTR ने दुनिया के सबसे कुख्यात मार्केट में शामिल किया है.
यूएस ट्रेड रिप्रजेंटेटिव (USTR) ने नई दिल्ली के पालिका बाजार (Palika Bazaar) को दुनिया के सबसे कुख्यात बाजारों की लिस्ट (Notorious Market List) में शामिल किया है. यूएसटीआर का आरोप है कि इस बाजार में 'नकली' प्रोडक्ट्स की बिक्री होती है. पालिका बाजार एसोसिएशन ने इस बात पर आपत्ति जताई है. एसोसिएशन ने नई दिल्ली के इस पॉपुलर मार्केट को कुख्यात बाजारों की लिस्ट से हटाने की मांग की है. दूसरी ओर, रिटेल कारोबारियों के संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) ने भी इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. आइए जानते हैं यह पूरा मामला क्या है:
More Related News













