
दिल्ली की लव कुश रामलीला में शामिल होंगे बॉबी देओल, करेंगे रावण दहन
AajTak
बॉलीवुड के मोस्ट टैलेंटेड एक्टर बॉबी देओल इस साल दिल्ली की लव कुश रामलीला में शामिल होने वाले हैं. इतना ही नहीं बॉबी रावण का दहन भी करेंगे. बॉबी देओल संग इस ऐतिहासिल पल का हिस्सा बनने के लिए फैंस भी बेकरारी से इंतजार कर रहे हैं.
Dussehra 2025: दिल्ली की प्रसिद्ध लव कुश रामलीला इस साल एक और ऐतिहासिक क्षण की गवाह बनने वाली है. बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल लव कुश रामलीला का हिस्सा बनेंगे. इतना ही नहीं बॉबी देओल इस बार दशहरा के दिन 2 अक्टूबर को लाल किला मैदान में असत्य पर सत्य की विजय के प्रतीक रावण का दहन करेंगे और फैंस को खास मैसेज देंगे.
लव कुश रामलीला में शामिल होंगे बॉबी देओल
लव कुश रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने इस बारे में खास जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि बॉबी देओल को दशहरे पर रावण वध करने का इनविटेशन भेजा गया था. एक्टर ने इस न्योते को पूरे उत्साह के साथ स्वीकार किया. कमेटी का ये भी मानना है कि बॉबी देओल का इस ऐतिहासिक मौके पर आना रामलीला को और भी ज्यादा भव्य और यादगार बनाएगा.
एक्साइटेड बॉबी ने क्या कहा?
रामलीला का हिस्सा बनने को लेकर बॉबी देओल भी काफी ज्यादा खुश और एक्साइटेड हैं. उन्होंने इस बारे में कहा- दिल्ली के लाल किला मैदान में होने वाले भव्य लव कुश रामलीला में इस बार दशहरे पर मैं आ रहा हूं. तो मिलते हैं हम दशहरे पर.













