
दिमाग है या कम्प्यूटर.... इंश्योरेंस के पैसे चाहिए थे, इसलिए नाबालिग ने कोरियर पॉर्सल में बम लगा दिया!
AajTak
युवक ने एक विज्ञापन देखा था जिसमें साफ लिखा था कि अगर आपका पार्सल इंश्योर्ड है और उसको कुछ भी नुकसान पहुंच जाता है, ऐसी स्थिति में आपको पूरा मुआवजा मिलेगा.
मुंबई से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां पर एक 17 वर्षीय नाबालिग ने इंश्योरेंस के पैसे लेने के लिए कोरियर पॉर्सल में बम लगा दिया. नाबालिग का तर्क था कि कोरियर के सामान को नुकसान पहुंचेगा और फिर उसे मुआवजा दे दिया जाएगा. लेकिन पुलिस ने इस पूरी साजिश का भंडाफोड़ कर दिया है.
दरअसल हुआ यूं कि नाबालिग ने जो पार्सल मंगवाया था, जोगेश्वरी के कोरियर ऑफिस में उसमें छोटा सा धमाका हुआ और आग लग गई. उस वजह से पार्सल में पड़े सामान को नुकसान पहुंचा. कोरियर कंपनी ने इस पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी और उन्हें दाल में कुछ काला लगा. ऐसे में तुरंत सेंडर की सारी जानकारी मांगी गई और 17 वर्षीय नाबालिग से सवाल-जवाब का सिलसिला शुरू हो गया.
पहले तो नाबालिग पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहा था, लेकिन जब लगातार सवाल दागे गए, वो टूट गया और उसने पूरी साजिश से खुद ही पर्दा उठा दिया. पुलिस भी युवक के खुलासे से हैरान रह गई. बताया गया कि युवक ने एक विज्ञापन देखा था जिसमें साफ लिखा था कि अगर आपका पार्सल इंश्योर्ड है और उसको कुछ भी नुकसान पहुंच जाता है, ऐसी स्थिति में आपको पूरा मुआवजा मिलेगा. इसके साथ-साथ जितना नुकसान हुआ है, उससे 110 प्रतिशत अधिक वापस किया जाएगा.
अब इस विज्ञापन को देखने के बाद ही युवक के मन में लालच आ गया और उसने एक साजिश तैयार की. साजिश थी कोरियर में बम लगाने की, महंगी कंपनी से इंश्योरेंस लेने की और फिर नाटक कर पैसे वसूलने की. नाबालिग के मुताबिक सबसे पहले उसने एक पार्सल मंगवाया, उसमें मोबाइल फोन, मेमोरी कार्ड और कुछ प्रोसेसर रखवा दिए. कुल कीमत थी 9.81 लाख रुपये. अब इसके बाद युवक ने एक बड़ी कंपनी से अपने पार्सल के लिए इंश्योरेंस लिया.
इसके बाद यूट्यूब का सहारा लेते हुए नाबालिग ने टाइमर सर्किट बनाना सीखा. उसी सर्किट की वजह से दूर बैठे युवक ने अपने फोन से ही पार्सल में ब्लास्ट करवा दिया. बकायदा दिवाली वाले पटाखों, बैट्री का इस्तेमाल कर एक विस्फोटक तैयार कर दिया गया. फिर ब्लू डार्ट नाम की कोरियर कंपनी को उस पार्सल को दिल्ली पहुंचाने की जिम्मेदारी दी गई. लेकिन जैसे ही पार्सल जोगेश्वरी के पास पहुंचा, युवक ने फोन के जरिए उसमें विस्फोट करवा दिया. अभी के लिए इस नाबालिग को 27 जुलाई तक के लिए बाल सुधार गृह भेज दिया है.

नो-फ्रिल्स, जीरो कर्ज, एक ही तरह के जहाज के साथ इंडिगो आज भी खड़ी है. लेकिन नए FDTL नियमों और बढ़ते खर्च से उसकी पुरानी ताकत पर सवाल उठ रहे हैं. एयर इंडिया को टाटा ने नया जीवन दिया है, लेकिन अभी लंबी दौड़ बाकी है. स्पाइसजेट लंगड़ाती चल रही है. अकासा नया दांव लगा रही है. इसलिए भारत का आसमान जितना चमकदार दिखता है, एयरलाइन कंपनियों के लिए उतना ही खतरनाक साबित होता है.

राष्ट्रपति पुतिन ने राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उनकी गरिमामय उपस्थिति के साथ राष्ट्रपति भवन में उनका औपचारिक स्वागत किया गया और उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया. यह मुलाकात दो देशों के बीच रिश्तों की मजबूती को दर्शाने वाली थी. पुतिन ने महात्मा गांधी के आदर्शों का सम्मान करते हुए भारत की संस्कृति और इतिहास को सराहा. इस अवसर पर राजघाट की शांतिपूर्ण और पावन वायु ने सभी को प्रेरित किया.

पानीपत कांड में आरोपी पूनम के पति नवीन ने कहा कि बच्चों को जैसे पानी में तड़पाकर मारा गया, वैसे ही उसकी पत्नी को भी कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. उसने किसी भी तांत्रिक कनेक्शन से इनकार किया. वहीं, पूनम की मां सुनीता देवी ने कहा कि बेटी शादी से पहले बिल्कुल सामान्य थी और कभी किसी बच्चे को नुकसान नहीं पहुंचाया. उन्होंने स्वीकारा कि यदि उसने यह अपराध किया है तो उसे उसकी सजा जरूर मिलनी चाहिए.










