
दबंग अंदाज-टॉप 3 में रहने के हकदार! अभिषेक को बाहर निकालकर बिग बॉस ने की गलती?
AajTak
बिग बॉस 19 में अभिषेक बजाज का सफर खत्म हो गया है. अभिषेक के जिगरी दोस्त प्रणित मोरे ने ही अपनी पावर का इस्तेमाल करके उन्हें शो से बाहर निकाल दिया है. अभिषेक के बाहर होने से फैंस का दिल टूट गया है.
बिग बॉस में कई लोगों को आते और जाते देखा होगा. कई लोगों के एलिमिनेशन पर दुख भी हुआ होगा. मगर बहुत कम ही ऐसा देखने को मिलता है जब किसी कंटेस्टेंट के शो से बाहर होने पर लोगों के आंसू निकल पड़ते हैं. इस बार बिग बॉस 19 में अब तक का सबसे इमोशनल एविक्शन देखने को मिला. जब ये अनाउंस हुआ कि अभिषेक बजाज शो से बाहर हो गए हैं, तो एक के लिए उनके तमाम फैंस की सांसें थम सी गईं, तो कुछ की आंखों से आंसू निकल पड़े.
अभिषेक के एलिमिनेशन से दुखी फैंस
अभिषेक बिग बॉस 19 का ऐसा नाम हैं, जिन्हें देखकर शो की शुरुआत में ऐसा लगा था कि वो कुछ कमाल नहीं कर पाएंगे. लेकिन फिर हर दिन के साथ अभिषेक का गेम भी निखरता गया. देखते ही देखते वो शो के सबसे दबंग और दमदार खिलाड़ी बन गए.
अभिषेक के बेबाकपन और सच्चाई ने फैंस का दिल जीत लिया. वो शो के सबसे स्ट्रॉन्ग खिलाड़ी में शुमार हो गए. अभिषेक ने हमेशा फ्रंट फुट पर रहकर अपना गेम खेला. किसी से भी वो शो में दबे नहीं. हर मुद्दे पर उन्होंने अपनी बात रखी और स्टैंड लिया. अभिषेक के एग्रेशन के साथ उनका नटखट अंदाज भी लोगों को खूब पसंद आया.
अशनूर संग अभिषेक की दोस्ती को मिला प्यार
टास्क में भी अभिषेक ने हमेशा अपनी बेस्ट परफॉर्मेंस दी. दोस्त प्रणित मोरे का हमेशा साथ दिया. अशनूर कौर संग उनकी दोस्ती ने तो खूब लाइमलाइट बटोरी. अशनूर संग अभिषेक ने सच्चे दिल से दोस्ती निभाई. कुछ लोगों ने भले ही उनकी दोस्ती पर सवाल उठाए. मगर फिर भी लोगों की परवाह किए बगैर वो अशनूर का साथ देते रहे. अभिषेक और अशनूर ही बिग बॉस 19 के दो ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनका दोस्ती का रिश्ता पहले दिन से अब तक सबसे सच्चा लगा है.

खंडाला फार्महाउस पर नहीं मनाया जाएगा धर्मेंद्र का 90वां जन्मदिन, अफवाहों पर देओल परिवार ने दिया बयान
बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र का निधन 24 नवंबर को हुआ था, उनके 90वें जन्मदिन को लेकर खंडाला फार्महाउस पर समारोह की खबरें आईं, लेकिन देओल परिवार ने इसे पूरी तरह से खारिज कर दिया.












