
दनादन फायरिंग, चेहरे पर नकाब... एल्विश यादव के घर गोलियां बरसाते दिखे हमलावर- VIDEO
AajTak
एल्विश यादव के घर पर गुरुग्राम के सेक्टर-57 में तड़के करीब 5:30 से 6 बजे के बीच जोरदार फायरिंग हुई. घर के पास बाइक पर सवार तीन अज्ञात बदमाश आए और दो दर्जन से ज्यादा राउंड फायरिंग करने के बाद मौके से फरार हो गए. अब इस घटना का वीडियो सामने आया है.
यूट्यूबर-एक्टर एल्विश यादव के घर पर हुई फायरिंग मामले ने हर किसी को सन्न कर दिया है. हाल ही में एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए विदेश में छुपे गैंगस्टर हिमांशु भाऊ ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी. अब गुरुग्राम स्थित एल्विश के घर पर हुए हमले का नया वीडियो सामने आया है. जहां अज्ञात बदमाश उनके घर के बाहर खड़े ताबड़तोड़ गोलियां बरसाते दिख रहे हैं.
सामने आया वीडियो...
एल्विश यादव के घर पर गुरुग्राम के सेक्टर-57 में तड़के करीब 5:30 से 6 बजे के बीच जोरदार फायरिंग हुई. घर के पास बाइक पर सवार तीन अज्ञात बदमाश आए और दो दर्जन से ज्यादा राउंड फायरिंग करने के बाद मौके से फरार हो गए. अचानक हुई इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया.
अब इस घटना का दिल दहला देनेवाला वीडियो सामने आया है, जहां बदमाश दनादन गोलियां बरसाते दिख रहे हैं. दो बदमाश गेट पर खड़े गोलियां दाग रहे हैं तो वहीं एक बाइक पर बैठा उनका इंतजार कर रहा है. सभी ने चेहरे को मास्क से ढका हुआ है. यहां देखें वीडियो...
विदेश में छुपा गैंगस्टर
वहीं वॉन्टेड गैंगस्टर हिमांशु भाऊ की लेटेस्ट फोटो भी सामने आई है. सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक हिमांशु फिलहाल यूएस में छुपा हुआ है. हिंमाशु ने एक वायरल पोस्ट कर इस हमले की जिम्मेदारी ली है. पोस्ट में लिखा था- जय भोले की, हां भाई राम राम सारे भाईयों को. आज जो एल्विश यादव के घर गोली चली है, वो नीरज फरीदपुर और भाऊ रितोलिया ने चलाई है. इसको आज हमने अपना परिचय दिया है.













