
'तुम अपने मुल्क के मुल्लाओं से खुश हो?' पाक एक्ट्रेस बुशरा अंसारी को जावेद अख्तर का करारा जवाब
AajTak
पाकिस्तानी एक्ट्रेस बुशरा अंसारी ने भारतीय सिनेमा के दिग्गज गीतकार जावेद अख्तर की आलोचना की थी. अब इस पर जावेद अख्तर का रिएक्शन आया हैं. उन्होंने कहा कि 'तुम कौन हो भई, जो मुझे बता रही हो कि कब मैं बोलूं और कब चुप रहूं?
पाकिस्तानी एक्ट्रेस बुशरा अंसारी ने भारतीय सिनेमा के दिग्गज गीतकार जावेद अख्तर की आलोचना की, क्योंकि उन्होंने पिछले महीने पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तान की जमकर आलोचना की थी. बुशरा ने जावेद अख्तर को लेकर कहा था कि उन्हें इस (भारत-पाक) मामले पर बात करना बंद कर देना चाहिए. अब इस पर जावेद अख्तर का रिएक्शन आया हैं.
द लल्लटॉप को दिए इंटरव्यू में जावेद अख्तर ने बुशरा अंसारी पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि 'तुम कौन हो भई, जो मुझे बता रही हो कि कब मैं बोलूं और कब चुप रहूं? आप मुझे ये राय देने वाली कौन हैं? आपको ये हक किसने दिया?
जावेद अख्तर ने बुशरा पर साधा निशाना वहीं बुशरा अंसारी ने जावेद अख्तर को लेकर ये भी कहा था कि उनको तो बॉम्बे में मकान किराए पर नहीं मिलता था. इस पर जावेद अख्तर ने चुटकी लेते हुए कहा, 'हां मैं और शबाना तो आजकल सड़क पर ही सोते हैं.' जावेद अख्तर ने कहा कि हां, ये बहुत दिनों पहले हुआ था. आज से 20-25 साल पहले की बात है. शबाना मुंबई की किसी एक बिल्डिंग में फ्लैट खरीदना चाहती थीं लेकिन उन्हें नहीं मिला. ब्रोकर ने साफ मना कर दिया था कि मुस्लिम को वो फ्लैट नहीं देना चाहते. जावेद अख्तर ने कहा कि शबाना जैसी इंसान को उन्होंने मुस्लिम में काउंट किया, वो अलग बात है. जावेद अख्तर ने बताया कि 'ये वो लोग थे, जिनके मां और बाप सिंध में रहते थे. इन्हें तुमने सिंध से निकाला. उनकी जमीन-जायदाद, सामाजिक इज्जत, पेशा सबकुछ उनसे छीन लिया. उन्हें वहां से निकाल दिया और वो रिफ्यूजी की तरह यहां आएं. ये ही गरीब सिंधी सड़कों पर कपड़ा बेचते थे. इन्होंने अपनी मेहनत से अपनी पोजिशन बनाई. लेकिन उनके साथ क्या हुआ था, वो ये भूले नहीं हैं. उनका गुस्सा हमपर (मुस्लिमों) निकल जाता है. इसका जिम्मेदार कौन हैं, मैं या तुम? और तुम (बुशरा अंसारी) हमें बता रही हो कि उन्होंने हमें घर नहीं दिया. उन्होंने घर अगर नहीं दिया तो तुम्हारी वजह से नहीं दिया. क्योंकि तुमने उसे सिंध से निकाला था.'
जावेद अख्तर ने आगे कहा कि 'मैं अपने आप से आज पूछता हूं कि मैं मुंबई में रहता हूं. मैं एक नॉन महाराष्ट्रीयन हूं. अगर मुझसे कल को कोई बोले कि अपना सामान पैक करके 24 घंटे में मुंबई से निकल जाना. मैं अपना सब घर, दोस्त, पैसा छोड़कर चले जाऊं और चलते-चलते रास्ते में मेरे साथी भी मारे जाएं और मैं एक रिफ्यूजी टेंट में लाइन में खड़े होकर खाने की लाइन में लगूं तो कैसा लगेगा मुझे? ये आदमी जिसने मुझे घर नहीं दिया, उसके साथ ये ही हुआ था.
पाकिस्तान पर क्या बोले जावेद अख्तर? जावेद अख्तर ने कहा कि पाकिस्तान में फौज, संस्थान और कट्टर मौलाना सबसे बड़ी दिक्कत है. मैं बुशरा अंसारी से पूछना चाहता हूं कि क्या तुम अपनी फौज से खुश हो? तुम्हारी जिंदगी पर उनका जो असर है, तुम्हें वो पसंद है? तुम अपनी सत्ता से खुश हो? तुम इन मुल्लाओं से खुश हो, जो तुम्हें बताते हैं कि यहां खड़े रहो, ये कपड़ा पहनो, हिजाब कहां है? सच कहूं तो तुम खुश नहीं हो. जो तुम्हें वहां पसंद नहीं है, वो हमें यहां पसंद नहीं है. हमें वहां की आवाम से कोई शिकायत नहीं हैं. वहां की सत्ता जो तुम्हारा बिगाड़ रही हैं, वो हमारा क्या बिगाड़ेगी?
आखिर बुशरा अंसारी ने क्या कहा था? बता दें कि जावेद अख्तर ने पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए भारत सरकार से पाकिस्तान के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की बात कही थी. इस पर पाकिस्तानी एक्ट्रेस बुशरा अंसारी का रिएक्शन सामने आया था. उन्होंने कहा था कि हमारे सो-कॉल्ड राइटर, उनको तो बहाना ही चाहिए था. उनको तो बॉम्बे में मकान किराए पर नहीं मिलता था. बुशरा ने कहा कि नसीरुद्दीन शाह भी तो हैं, वो चुप बैठे हैं ना?जानिए कौन हैं बुशरा अंसारी? बुशरा अंसारी पाकिस्तानी सिनेमा की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं. 67 साल की उम्र में भी वो एक्टिंग में भी सुपर एक्टिव हैं. वह तीन दशक से भी ज्यादा समय से इंडस्ट्री में हैं. उन्होंने पाक इतिहास के कुछ बड़े और सबसे यादगार शो में काम किया है. उन्होंने 70 के दशक के आखिर में टीवी शो 'फिफ्टी फिफ्टी' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की. 'जवानी फिर नहीं आनी, 'हो मन जहां' जैसी फिल्मों में काम किया. इसके अलावा 'मकान', 'कुछ दिल ने कहा' जैसे शो भी लिखे.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.











