
'तुम्हारी दो मां हैं?' जब स्कूल में हुआ ईशा देओल से सवाल, मालूम पड़ा था हेमा-धर्मेंद्र के रिश्ते का सच
AajTak
ईशा देओल ने बताया था कि वो इस बात से अनजान थीं कि उनके पिता धर्मेंद्र की मां हेमा से दूसरी शादी थी. उन्हें इस बात का अंदाजा चौथी कक्षा में लगा. जब एक क्लासमेट ने उनसे एक अजीब-सा सवाल किया. उस वक्त उन्हें अपने पिता के दूसरे परिवार के बारे में पता चला था.
दिवंगत एक्टर धर्मेंद्र की हेमा मालिनी से शादी काफी चर्चे में रही. जब उन्होंने हेमा से शादी की वह पहले से शादीशुदा थे और चार बच्चों- सनी देओल, बॉबी देओल, विजेता देओल और अजीता देओल- के पिता थे. लेकिन हेमा की बेटियां ईशा देओल और अहाना देओल काफी समय तक इस बात से अनजान थीं. ईशा को तो अपने पिता के दूसरे परिवार के बारे में तब पता चला जब वह चौथी कक्षा में थीं.
क्लासमेट ने बताया था सच
हेमा मालिनी की बायोपिक हेमा मालिनी: बियॉन्ड द ड्रीम गर्ल में ईशा ने बताती हैं कि उन्हें उनके स्कूल के बच्चों से इस बारे में पता चला था. एक क्लासमेट ने पूछा, “तुम्हारी दो मम्मियां हैं?” यह सुनकर ईशा बिल्कुल हैरान रह गईं. उन्होंने तुरंत जवाब दिया और इस बात को नकार दिया. उन्होंने कहा, “मैंने झट से उसे कहा, ‘क्यों बकवास कर रहे हो? मेरी तो सिर्फ एक ही मां है.’”
लेकिन यह सवाल उन्हें परेशान करता रहा, और घर पहुंचते ही उन्होंने अपनी मां से यह बात पूछी. तब हेमा ने उन्हें सच्चाई बताई. ईशा कहती हैं, “जैसे ही मैं घर पहुंची, मैंने मां को बताया कि मेरी दोस्त यह सवाल पूछ रही थी. शायद उसी समय मां ने मुझे सच्चाई बताने का फैसला किया. सोचिए, हम चौथी कक्षा में थे और हमें कुछ पता नहीं था. आजकल के बच्चे तो बहुत समझदार होते हैं.”
उन्होंने आगे कहा, “तब मुझे समझ आया कि मेरी मां ने ऐसे व्यक्ति से शादी की थी जिसकी पहले से पत्नी और परिवार था.”
पिता धर्मेंद्र से नहीं रही कोई शिकायत

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.












