
'तुम्हारा करियर खत्म' सुनकर डिप्रेशन में चले गए थे विवेक ओबेरॉय, बोले 'मेरा बहुत वक्त खराब हुआ'
AajTak
विवेक ओबेरॉय जल्द ही रोहित शेट्टी की वेब सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' में नजर आने वाले हैं. उन्होंने अब एक नई बातचीत में उस दौर के बारे में बताया जब ये घोषित कर दिया गया था कि उनका करियर अब खत्म है. विवेक ने बताया कि उस दौर में वो बहुत परेशान थे और डिप्रेशन में चले गए थे.
एक्टर विवेक ओबेरॉय एक समय बॉलीवुड के सबसे चमकते यंग सितारों में गिने जाते थे. 2002 में डेबिट करने वाले विवेक को एक समय अगला बड़ा स्टार माना जा रहा था. मगर कुछ फिल्मों की नाकामी ने उनके करियर को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया. हालांकि, हमेशा से एक दमदार एक्टर माने गए विवेक आज भी खूब काम कर रहे हैं और जल्द ही एक बड़े प्रोजेक्ट में नजर आने वाले हैं.
विवेक की एंट्री रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स में हो गई है और वो 'सिंघम' डायरेक्टर की पहली वेब सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' में नजर आ रहे हैं. इस शो में उनके साथ सिद्दार्थ मल्होत्रा और शिल्पा शेट्टी भी हैं. विवेक ने अब एक नई बातचीत में बताया है कि एक समय लोगों ने ये अनाउंस कर दिया था कि अब उनका करियर खत्म हो चुका है. इस बात ने उन्हें बहुत परेशान किया और वो डिप्रेशन में चले गए थे.
क्या बोले विवेक? मिर्ची प्लस के एक इंटरव्यू में विवेक ओबेरॉय से पूछा गया कि उन्हें अगर 'यंग विवेक ओबेरॉय' को एक सलाह देनी हो, तो वो क्या कहेंगे? इस सवाल के जवाब में विवेक ने कहा, 'मेरी उसे सलाह ये होगी कि- किसी भी चीज के बारे में स्ट्रेस नहीं लेना है और जब लगे कि अब लगे कि ये दुनिया का अंत है, तो ऐसा नहीं है क्योंकि सबकुछ बदलता रहता है. कुछ भी परमानेंट नहीं है. आज कामयाबी है, कल वो चली जाएगी. चिल करो, रिलैक्स रहो और एन्जॉय करो.'
विवेक ने आगे कहा, 'मैंने स्ट्रेस और प्रेशर लेने में बहुत समय खराब किया है. मैं डिप्रेशन में चला गया था और जब मैं बहुत सारी चीजों से जूझ रहा था तो मेरी मेंटल हेल्थ बहुत बुरी हो चुकी थी. पहली बार जब लोगों ने मुझे कहा 'ब्रो तेरा करियर खत्म हो गया', मैं बहुत स्ट्रेस में था. मुझे लगा कि अभी तो मेरी शुरुआत हुई है, ये खत्म कैसे हो सकता है.'
'अब भी है बहुत काम' विवेक ने बताया कि अब उन्होंने स्ट्रेस लेना छोड़ दिया है. उन्होंने कहा, 'लेकिन ईश्वर की दया से, आज भी, मेरे पास मेरी क्षमता से ज्यादा काम है. मुझे काम रिजेक्ट करना पड़ता है क्योंकि कई बार वो एक्टर के तौर पर मुझे सूट नहीं करता या चैलेंज नहीं करता.' विवेक का शो 'इंडियन पुलिस फोर्स' 19 जनवरी से अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम होगा.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.











