
तीन शादियां, प्यार का कन्फ्यूजन और धर्म का तड़का, 10 साल बाद क्या कपिल शर्मा फिर करेंगे कमाल?
AajTak
2015 में किस किसको प्यार करूं रिलीज हुई थी, जिसे बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. अब कपिल शर्मा इसी नाम से पार्ट 2 लेकर आ रहे हैं. लेकिन सवाल उठता है कि- 10 साल बाद यही स्टोरीलाइन नए तड़के के साथ क्या मैजिक कर पाएगी? कॉमेडी शोज और लाइव के हटकर देखें तो कपिल का करियर फिल्मों के मामले में अभी तक कुछ खास नहीं रहा है.
साल 2015 में आई 'किस किसको प्यार करूं' ने दर्शकों को हंसी से लोटपोट कर दिया था. कपिल शर्मा की कॉमिक टाइमिंग, तीन-तीन पत्नियों का कन्फ्यूजन, झूठ पर झूठ और बढ़ता हुआ हंगामा- ये सब इतना मजेदार था कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी-खासी हिट साबित हुई. अब एक दशक बाद कपिल शर्मा पार्ट 2 लेकर आ रहे हैं.
लेकिन सवाल यही है- क्या वही मैजिक 2025 में भी दोहराया जा सकेगा? इस सवाल को पूछने की वजह कई हैं.
पहली फिल्म का चला जादू
2015 की किस किसको प्यार करूं कई कारणों से पसंद की गई थी- कपिल शर्मा का पहला फिल्मी अवतार, सिचुएशनल कॉमेडी का हल्का-फुल्का तड़का, बिना किसी भारी लॉजिक के साफ-सुथरा मनोरंजन, तीन पत्नियों के बीच फंसा कपिल, एक कॉमिक गोल्ड सिचुएशन. ये फिल्म उस समय की ऑडियंस के लिए 'हंसने-हंसाने' वाला परफेक्ट मसाला थी.
10 साल बाद चैलेंज क्यों बड़ा है?
एक दशक में दर्शकों का स्वाद काफी बदल चुका है. अगर कहें कि OTT ने कहानी की क्वालिटी और एक्सपेक्टेशंस बढ़ा दी हैं तो गलत नहीं होगा. सिचुएशनल कॉमेडी के लिए अब ताजा, चतुर लेखन की जरूरत होती है. दर्शक अब सिर्फ फेस वैल्यू पर फिल्म नहीं देखते. यानी, केवल '3 पत्नियों का कन्फ्यूजन' अब पहले जैसा WOW फैक्टर नहीं देगा.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.












