
तालिबान से पहले इन इस्लामिक देशों ने की म्यूजिक पर बैन लगाने की कोशिश, क्या इस्लाम में हराम है संगीत, क्या है इसकी सजा?
AajTak
अफगानिस्तान में तालिबानी राज आने के बाद से लगातार अजीबोगरीब फरमान जारी हो रहे हैं. महिलाओं के ब्यूटी पार्लर बंद करवाने के बाद अब तालिबान सरकार ने वाद्य यंत्रों को आग के हवाले कर दिया. इससे पहले भी वहां ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं. संगीत से इस्लाम का संबंध काफी पेचीदा और उठापटक वाला रहा. कई देश तो इससे आ रहे पैसों को भी हराम मानते हैं.
करीब दो साल पहले अफगानिस्तान पर तालिबानी सोच का कब्जा हो गया. इसके तुरंत बाद से कई फरमान जारी होने लगे. वहां के नैतिकता मंत्रालय ने सार्वजनिक तौर पर तो गाने-बजाने पर पाबंदी लगाई ही, लेकिन अब वो इसपर और सख्त हो चुका है. हाल में हेरात प्रांत में कई शादीघरों से म्यूजिकल इंस्ट्रुमेंट्स लेकर उन्हें आग में झोंक दिया गया.
कौन लगाता है रोक?
ये जिम्मा नैतिकता मंत्रालय का है. यह एक तरह का मॉरल पोलिसिंग विभाग है, जो अफगानी लोगों को सही रास्ते पर चलने की ट्रेनिंग देता है. हालांकि अकेला अफगानिस्तान नहीं, बहुत से मुस्लिम देश इस्लाम के हवाले से संगीत को हराम बताते हैं.
ऊपरवाले की आवाज ही असल संगीत...
ईराकी दार्शनिक ग्रुप इखवान अल-सफा ने 10वीं सदी में कहा था कि अल्लाह की आवाज ही सच्चा संगीत है आखिरी नबी ने यही आवाज सुनी थी, जिसके बाद उन्हें किसी संगीत की जरूरत नहीं पड़ी. लेकिन बाकी मुस्लिम उस आवाज के बारे में सोचते रहें, इसके लिए संगीत सुना जा सकता है, लेकिन तभी जब म्यूजिक परमात्मा से जोड़ने वाला हो. इसके अलावा हर तरह का संगीत दिल को कमजोर बनाता और दुनियावी इच्छाएं जगाता है. ये हराम है.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पहले से स्थापित वर्ल्ड ऑर्डर में हलचल ला दी. ट्रंप के शासन के गुजरे एक वर्ष वैश्किल उथल-पुथल के रहे. 'अमेरिका फर्स्ट' के उन्माद पर सवाल राष्ट्रपति ट्रंप ने टैरिफ का हंटर चलाकर कनाडा, मैक्सिको, चीन, भारत की अर्थव्यवस्था को परीक्षा में डाल दिया. जब तक इकोनॉमी संभल रही थी तब तक ट्रंप ने ईरान और वेनेजुएला में अपनी शक्ति का प्रदर्शन कर दुनिया को स्तब्ध कर दिया.

वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) के दावोस शिखर सम्मेलन में मंगलवार को यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने इसके संकेत दिए. उन्होंने दावोस शिखर सम्मेलन में कहा कि कुछ लोग इसे ‘मदर ऑफ ऑल डील्स’ कहते हैं, ऐसा समझौता जो 2 अरब लोगों का बाजार बनाएगा और वैश्विक GDP के करीब एक-चौथाई का प्रतिनिधित्व करेगा.

मिडिल ईस्ट क्षेत्र में अमेरिकी फौजी जमावड़े ने स्थिति को काफी संवेदनशील बना दिया है. एयरक्राफ्ट कैरियर, फाइटर जेट्स और मिसाइल डिफेंस सिस्टम अलर्ट मोड पर हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर दावा किया गया है कि चीन ने ईरान को अब तक की सबसे बड़ी सैन्य मदद भेजी है, जिसमें 56 घंटे के भीतर चीन के 16 जहाज ईरान पहुंचे. हालांकि इस सूचना की पुष्टि नहीं हुई है.










