
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' साइन करने से पहले जॉबलेस थे दिलीप जोशी, खो रहे थे उम्मीद
AajTak
दिलीप जोशी टीवी के पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में जेठालाल का किरदार निभाते हैं और सच कहें तो इन्हें कोई रिप्लेस नहीं कर सकता. टीवी का यह सबसे ज्यादा प्रसारित होने वाला शो है. टीआरपी के चार्ट में भी इसमें अपनी जगह बनाई हुई है. दर्शकों का मनोरंजन करने में यह पीछे नहीं है. कोई भी इसके नए एपिसोड देखने से बचा नहीं है.
जिंदगी में सक्सेसफुल बनने के लिए हम सभी को कड़ी मेहनत करनी पड़ती है. स्ट्रगल करना होता है और एक घड़ी ऐसी भी आती है, जब हम सभी निराश होकर हार मानने को तैयार हो जाते हैं. उम्मीद खो बैठते हैं. कुछ ऐसी ही जर्नी दिलीप जोशी की भी रही है. एक्टर की स्टारडम लाइफ आसान नहीं थी. इन्होंने काफी स्ट्रगल किया है और शुरुआती करियर में तो काफी मुश्किलें भी देखी हैं. आज यह जिस मुकाम पर हैं, उसके लिए एक्टर को गर्व है. टीवी की दुनिया के दिलीप जोशी हाइएस्ट पेड एक्टर हैं.More Related News













