
तहव्वुर राणा की याचिका पर विचार कर सकता है अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट, भारत प्रत्यर्पण को दी है चुनौती
AajTak
तहव्वुर राणा वर्तमान में लॉस एंजिल्स की जेल में बंद है. वह पाकिस्तानी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के सदस्य और 26/11 हमले के मास्टरमाइंड डेविड हेडली का करीबी सहयोगी माना जाता है. 2008 में मुंबई में हुए इस भीषण आतंकी हमले में 166 लोगों की जान गई थी.
अमेरिका का सुप्रीम कोर्ट 26/11 मुंबई हमले के आरोपी तहव्वुर राणा की उस याचिका पर विचार कर सकता है, जिसमें उसने भारत प्रत्यर्पण पर रोक लगाने की मांग की है. यह याचिका सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों को भेज दी गई है और इस पर 4 अप्रैल 2025 को एक निजी कॉन्फ्रेंस में विचार किया जाएगा.
63 वर्षीय तहव्वुर राणा वर्तमान में लॉस एंजिल्स की जेल में बंद है. वह पाकिस्तानी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के सदस्य और 26/11 हमले के मास्टरमाइंड डेविड हेडली का करीबी सहयोगी माना जाता है. 2008 में मुंबई में हुए इस भीषण आतंकी हमले में 166 लोगों की जान गई थी.
न्यायाधीशों को भेजी गई याचिका की कॉपी
तहव्वुर राणा की याचिका की एक कॉपी न्यायाधीशों को भेजी गई है, जिससे वे कॉन्फ्रेंस से पहले इस पर विचार कर सकें. आमतौर पर ऐसी याचिकाओं में से कुछ ही विस्तृत चर्चा के लिए चुनी जाती हैं, जबकि बाकी बिना किसी बहस के खारिज हो सकती हैं.
किसी याचिका को आगे बढ़ाने के लिए कम से कम चार न्यायाधीशों की सहमति आवश्यक होती है. कोर्ट अपने फैसलों की घोषणा आमतौर पर अगले वर्किंग डे पर खुले न्यायालय में करता है. 21 जनवरी को, अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने राणा द्वारा दायर पुनर्विचार याचिका को खारिज कर दिया था.
ट्रंप ने दी तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण को मंजूरी पिछले महीने, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका दौरे पर थे, तब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि उनकी सरकार ने राणा के प्रत्यर्पण को मंजूरी दे दी है. ट्रंप ने राणा को 'बेहद खतरनाक व्यक्ति' करार दिया था. 2011 में, भारत की राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने तहव्वुर राणा और अन्य आठ लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर की थी जिसमें सभी पर मुंबई हमले की साजिश रचने और उसे अंजाम देने का आरोप है.

रोमानिया में एक नाटकीय हादसे में एक तेज रफ्तार मर्सिडीज कार सड़क पर चल रही दो अन्य कारों के ऊपर से उड़ गई. बताया जा रहा है कि 55 वर्षीय चालक ने स्वास्थ्य संबंधी समस्या के कारण कार से अपना नियंत्रण खो दिया, जिससे कार डिवाइडर से टकरा गई और कई मीटर हवा में उछल गई. लेकिन हादसे में ड्राइवर को हल्की चोटें आई हैं.

FIFA ने ट्रंप को दिया पहला 'शांति पुरस्कार', अमेरिकी राष्ट्रपति बोले- हमने करोड़ों लोगों की जान बचाई
फीफा ने इस साल से यह अवार्ड उन लोगों को देने के लिए शुरू किया है, जो दुनिया में शांति फैलाने और लोगों को जोड़ने में अहम योगदान करते हैं. कार्यक्रम में ट्रंप के कूटनीतिक प्रयासों को दिखाने वाले वीडियो क्लिप्स शामिल किए गए.

आजतक के साथ रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की खास बातचीत में आतंकवाद विषय पर महत्वपूर्ण विचार साझा किए गए. इस बातचीत में पुतिन ने साफ कहा कि आतंकवादियों का समर्थन नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा कि यदि आजादी के लिए लड़ना है तो वह कानून के दायरे में होना चाहिए. पुतिन ने ये भी बताया कि आतंकवाद से लड़ाई में रूस भारत के साथ मजबूती से खड़ा है.

जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'पंद्रह साल पहले, 2010 में, हमारी साझेदारी को स्पेशल प्रिविलेज्ड स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप का दर्जा दिया गया था. पिछले ढाई दशकों में राष्ट्रपति पुतिन ने अपने नेतृत्व और विजन से इस रिश्ते को लगातार आगे बढ़ाया है. हर परिस्थिति में उनके नेतृत्व ने हमारे संबंधों को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है.









