
तय वक्त से पहले लक्ष्य हासिल, जानें- देश में रोजाना कितना हो रहा है NH का निर्माण
AajTak
केंद्र सरकार का कहना है कि कोरोना संकट में भी विकास की रफ्तार को धीमी नहीं पड़ने दी गई है. सड़क और परिवहन मंत्रालय ने रोजाना 40 किलोमीटर सड़कें बनाने का लक्ष्य रखा है.
केंद्र सरकार का कहना है कि कोरोना संकट में भी विकास की रफ्तार को धीमी नहीं पड़ने दी गई है. सड़क और परिवहन मंत्रालय ने रोजाना 40 किलोमीटर सड़कें बनाने का लक्ष्य रखा है. सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का दावा है कि जिस तेजी से काम चल रहा है, यह लक्ष्य मार्च तक हासिल कर लिया जाएगा. (Photo: File) दरअसल, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने चालू वित्त वर्ष 2020-21 (22 मार्च, 2021 तक) में 12,205.25 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्गों का निर्माण कर एक और मील का पत्थर हासिल किया है. इस अवधि में रोजाना 34 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण किया गया है. यानी सरकार लक्ष्य के बिल्कुल करीब है. (Photo: File) सरकार का कहना है कि मौजूदा समय में 2014-15 की तुलना में तीन गुना रफ्तार से सड़कें बन रही हैं. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक साल 2014-15 में लगभग 12 किलोमीटर रोजाना नेशनल हाईवे का निर्माण किया जाता था, जो अब करीब तीन गुना हो गया है. (Photo: File)More Related News













