)
ड्रैगन के J-50 ने भरी हुंकार, ताइवान के घातक फाइटर जेट F-16 के मुकाबले कितना ताकतवर?
Zee News
J-50 Vs F-16: चीन-ताइवान तनाव के बीच ताइवान को अमेरिका से F-16 फाइटर जेट मिला है, जो 4.5 जनरेशन का घातक मल्टीरोल विमान है. इसकी तुलना में चीन ने अपने 6th जनरेशन फाइटर जेट J-50 की तस्वीरें जारी की हैं, जो AI, स्टील्थ और ड्रोन स्वार्म कमांड जैसी तकनीकों से लैस होगा. हालांकि J-50 अभी डेवलपमेंट स्टेज में है और 2030 तक ऑपरेशनल होगा, लेकिन भविष्य में यह ताइवान के F-16 से कहीं ज्यादा उन्नत साबित हो सकता है.
J-50 Vs F-16: चीन-ताइवान के बीच तनाव थमने का नाम नहीं ले रहा. हाल ही में ताइवान के समुद्री क्षेत्रों में चीन ने युद्धाभ्यास किया. तो ताइवान भी अलर्ट मोड पर खड़ा हो गया. इस बीच अमेरिका ने ताइवान को F-16 लड़ाकू विमान सौंपा है. जिसे ताइवान का सबसे एडवांस लड़ाकू विमान माना जा रहा है. ऐसे में चीन ने अपने J-50 लड़ाकू विमान का दमखम दुनिया को दिखाया. जिसकी तस्वीरें इंटरनेट की दुनिया में वायरल हैं. ऐसे में आइए जानते हैं, चीन जिस 6th जनरेशन J-50 फाइटर जेट पर काम कर रहा है, उसके मुकाबले ताइवान का F-16 कहां टिकता है?
