)
ड्रूज कौन हैं और इजराइल उनकी रक्षा के लिए सीरिया पर बमबारी क्यों कर रहा?
Zee News
Israel strikes Syria: सीरियाई सरकारी बलों और ड्रूज मिलिशिया के बीच फिर से शुरू हुई लड़ाई के बाद इजराइल ने सीरियाई शहर सुवेदा के आसपास के इलाकों में बमबारी की है. यह बमबारी सप्ताहांत में ड्रूज और बेडौइन जनजातियों के बीच हुई झड़पों के बाद हुई है, जिसमें 30 लोग मारे गए और दर्जनों घायल हुए. लेकिन ड्रूज कौन हैं? इजराइल उनकी रक्षा के लिए सीरिया पर बमबारी क्यों कर रहा है?
Who are Druze militias? इजराइल ने सीरियाई शहर सुवेदा के आसपास के इलाकों पर बमबारी की है. यह घटना ऐसे समय में हुई है जब सीरियाई सरकारी बलों और ड्रूज मिलिशिया के बीच लड़ाई छिड़ गई है.
More Related News
