
डेविड धवन की वजह से परेशान हुए अमिताभ बच्चन! मांगी स्क्रिप्ट तो मिली पेपर पर लिखी कुछ लाइन्स
AajTak
डेविड ने बताया कि कैसे उन्हें अमिताभ के साथ काम कर के मजा आया, वो अपनी पूरी स्क्रिप्ट ना मिलने से परेशान भी हो जाया करते थे. डेविड ने हंसते हुए कहा कि बच्चन साहब मुझसे स्क्रिप्ट मांगते थे... मैं उन्हें एक मुड़े हुए कागज पर लाइन लिखकर देता था.
फिल्म मेकर डेविड धवन ने 1990 में छोटे मियां बड़े मियां डायरेक्ट की थी. फिल्म में अमिताभ बच्चन और गोविंदा लीड रोल में थे. ये फिल्म जबरदस्त हिट हुई थी, लेकिन बिग बी इस फिल्म की शूटिंग के दौरान काफी परेशान हुए थे. इसका खुलासा खुद डेविड ने किया था. क्योंकि अमिताभ अकसर एक बाउंड स्क्रिप्ट के साथ काम करने के लिए जाने जाते हैं लेकिन डेविड उन्हें वही नहीं देते थे.
पूरी स्क्रिप्ट नहीं देते थे डेविड
डेविड ने बताया कि कैसे उन्हें अमिताभ के साथ काम कर के मजा आया, वो अपनी पूरी स्क्रिप्ट ना मिलने से परेशान भी हो जाया करते थे. बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में डेविड ने हंसते हुए कहा- बच्चन साहब मुझसे स्क्रिप्ट मांगते थे... मैं उन्हें एक मुड़े हुए कागज पर लाइन लिखकर देता था. वो कहते थे कि बाकी दिखाओ. मैं उनसे कहता था कि ये आपका है, आपको बस इतना ही कहना है. हमने खूब मौज-मस्ती की.
एक मां को तीन बेटों ने एकसाथ दिया खून
डेविड ने डायरेक्टर मनमोहन देसाई के बारे में भी बात की, उन्हें वो अपना मेंटर मानते हैं. मनमोहन देसाई ने अमर अकबर एंथनी जैसी क्लासिक फिल्म डायरेक्ट की है. फिल्म में विनोद खन्ना, अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर लीड रोल में थे.
डेविड बोले- वो सपने बेचा करते थे. उनके बारे में सबसे अच्छी बात ये थी कि वो जो करते थे, उस पर विश्वास करते थे. अमर अकबर एंथनी में एक सीन था जिसमें तीन बेटे अपनी मां को खून दे रहे हैं. अमित जी और चिंटू (ऋषि कपूर) ने एतराज जताते हुए कहा था- मनमोहन आप क्या कर रहे हैं? ये कैसे हो सकता है? लेकिन उन्होंने कहा था- चिंटू, जब फिल्म रिलीज होगी, तो लोग इस पर ताली बजाएंगे. उन्होंने कहा- पहले आपको इस पर विश्वास करना चाहिए, तभी लोग इस पर विश्वास करेंगे.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.












