
डिलीवरी के बाद पहला अमृता राव ने किया पहला शूट, बोलीं- वर्किंग मां बनना चाहती हूं
AajTak
इश्क-विश्क, मैं हूं न, विवाह जैसी फिल्मों में लोगों के दिलों में जगह बना चुकी अमृता ने शादी के बाद ग्लैमर इंडस्ट्री से थोड़ा ब्रेक ले लिया था. इसी बीच अमृता एक प्यारे से बेटे की मां भी बनीं. अब अमृता अपने परिवार और करियर के बीच बैलेंस बनाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं और हाल ही में उन्होंने एक कमर्शल शूट के लिए हामी भरी है.
अमृता राव ने शादी की अनाउंसमेंट के बाद कई फैंस का दिल तोड़ दिया था. अमृता ने फेमस रेडियो जॉकी अनमोल से शादी कर सबको शॉक्ड कर दिया था. शादी के बाद अमृता ने फिल्मों से थोड़ी दूर बना ली थी. पिछले साल ही अमृता प्यारे से बेटे की मां बनीं हैं. अब अमृता फैमिली के साथ-साथ अपने करियर पर भी फोकस करना चाहती हैं. हाल ही में अमृता एक कमर्शल के लिए राजी हुई हैं. कोरोना के दौरान का शूटिंग एक्स्पीरियंस अमृता के लिए काफी रोमांचक रहा.More Related News













