
ट्रांसपोर्टरों को महाराष्ट्र में नए कोविड-19 प्रतिबंधों से रोजाना करोड़ों के नुकसान की आशंका, मांगी राहत
AajTak
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए महाराष्ट्र में राज्य सरकार ने कई नए प्रतिबंधों की घोषणा की है. ऐसें में ट्रांसपोर्टरों को रोज़ाना करोड़ों रुपये के नुकसान की आशंका है और उन्होंने राज्य सरकार से राहतकारी कदम उठाने की मांग की है.
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए महाराष्ट्र में राज्य सरकार ने कई नए प्रतिबंधों की घोषणा की है. ऐसें में ट्रांसपोर्टरों को रोज़ाना करोड़ों रुपये के नुकसान की आशंका है और उन्होंने राज्य सरकार से राहतकारी कदम उठाने की मांग की है. रोज़ाना 315 करोड़ के नुकसान का अंदेशा पीटीआई की खबर के मुताबिक ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस की कोर कमेटी के सदस्य बी. मलकीत सिंह ने एक बयान में कहा कि रात में कर्फ्यू और राज्य में एंट्री को लेकर रोक से आवश्यक वस्तुओं की आवाजाही में देरी हो सकती है. कई मामलों में ई-वे बिल की मियाद भी खत्म होने की संभावना है, जिसके चलते उन्हें भारी जुर्माना देना होगा. इन सबसे ट्रांसपोर्ट सेक्टर को रोज़ाना 315 करोड़ रुपये के नुकसान का अंदेशा है.More Related News













