
टूटकर अपने सबसे निचले स्तर पर पहुंचा Nykaa का शेयर, काम नहीं आया कोई दांव
AajTak
नायका के शेयरों में गिरावट का दौर जारी है और आज ये स्टॉक पांच फीसदी टूटकर अपने सबसे लो लेवल पर आ गया. नायका का स्टॉक लगातार बिकवाली के दबाव का सामना कर रहा है. अगर आपके पास नयाका के शेयर हैं, तो उसे बेचना चाहिए या होल्ड करना चाहिए... समझ लीजिए.
फैशन रिटेल कंपनी FSN E-Commerce यानी Nykaa का स्टॉक सोमवार को गिरकर अपने सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया. ये स्टॉक आज 5.11 फीसदी टूटकर 52 सप्ताह के निचले स्तर 120.75 रुपये पर आ गया. इससे पहले बीते सप्ताह शुक्रवार को नायका का शेयर 127.25 रुपये पर क्लोज हुआ था. इस फैशन कंपनी का स्टॉक लगातार बिकवाली का सामना कर रहा है. खासतौर पर बल्क डील के बाद इसके शेयर टूट रहे हैं. लॉक-इन पीरियड के खत्म होने के बाद प्री-आईपीओ निवेशक बाहर निकल गए. सालाना आधार पर नायका का स्टॉक 57.42 फीसदी गिरा है.
बिकवाली का दबाव
बीएसई पर आज लगभग 11.08 लाख शेयरों ने हैंड चेंज किए, जो नायका के दो सप्ताह के औसत वॉल्यूम 9.03 लाख शेयरों से अधिक था. काउंटर पर टर्नओवर 13.60 करोड़ रुपये रहा, जिसका मार्केट कैप (Mcap) 35,189.75 करोड़ रुपये रहा. बीएसई पर 2,65,721 शेयरों के बाय ऑर्डर के मुकाबले 2,87,600 बिक्री के ऑर्डर थे. बिजनेस टुडे में छपी खबर के अनुसार, आईडीबीआई कैपिटल हेड एके प्रभाकर ने कहा कि कुछ भी नया न खरीदें. अगर आपने पहले इसे (नायका स्टॉक) खरीदा है, तो इसे बनाए रखें, लेकिन नई खरीदारी से दूर रहें.
ब्लॉक डील के बाद तेज गिरावट
काउंटर का 14 दिन का रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) 20.36 पर आया. 30 से नीचे के स्तर को ओवरसोल्ड के रूप में डिफाइन किया गया है, जबकि 70 से ऊपर के मूल्य को ओवरबॉट माना जाता है. कंपनी के शेयर का मूल्य-से-इक्विटी (PE) रेश्यो 429.83 है. नायका (Nykaa) के नाम से कारोबार करने वाली कंपनी एफएसन ई-कॉमर्स वेंचर्स (Fsn E-Commerce Ventures) के शेयरों में पिछले हफ्ते एक बड़ी ब्लॉक डील हुई थी. इसके बाद शेयर में गिरावट तेज हो गई है.
शेयरों की बिक्री













