
जेल गए-शादी टूटी, पर फिर भी नहीं मानी हार; 41 साल की उम्र में इस शख्स ने खड़ा किया सफल स्टार्टअप
AajTak
ड्रूम (Droom) जैसे सफल स्टार्टअप के फाउंडर संदीप अग्रवाल (Sandeep Aggarwal) इनसाइडर ट्रेडिंग के आरोप में अमेरिका में एफबीआई द्वारा गिरफ्तार हुए थे. उनकी पत्नी एवं पार्टनर से उनका झगड़ा और तलाक हुआ, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी.
शॉपक्लूज (ShopClues) और ड्रूम (Droom) जैसे सफल स्टार्टअप के फाउंडर संदीप अग्रवाल (Sandeep Aggarwal) की कहानी से किसी को भी प्रेरणा मिल सकती है. संदीप अग्रवाल इनसाइडर ट्रेडिंग के आरोप में अमेरिका में एफबीआई द्वारा गिरफ्तार हुए थे और कुछ महीने जेल में रहे. उनकी पत्नी एवं पार्टनर राधिका से उनका झगड़ा और तलाक हुआ जिसके बाद उनका पहला स्टार्टअप बिक गया, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी. उन्होंने 41 साल की उम्र में एक नया स्टार्टअप Droom खड़ा किया जो आज यूनिकॉर्न बन चुका है.
More Related News













