
'जेलर' रजनीकांत लाएंगे थिएटर्स में तूफान, 'गदर 2' से ज्यादा एडवांस बुकिंग, फिल्म देखने के लिए ऑफिस दे रहे छुट्टी
AajTak
इंडिया के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक, रजनीकांत 2 साल बाद थिएटर्स में वापसी करने जा रहे हैं. उनकी फिल्म जेलर 10 अगस्त को रिलीज हो रही है. 'गदर 2' और 'OMG 2' से एक दिन पहले. 'जेलर' की एडवांस बुकिंग 'गदर 2' के बाद शुरू हुई मगर अब रजनीकांत की फिल्म की बुकिंग, आगे निकल चुकी है.
अगस्त का दूसरा हफ्ता फिल्म फैन्स के लिए बहुत तगड़ा माहौल लेकर आ रहा है. शुक्रवार, 11 अगस्त को थिएटर्स में दो बड़ी फिल्में रिलीज हो रही हैं. दोनों फिल्मों में 90s के दो बड़े स्टार हैं, जिनका नाम सुनकर आज भी फैन्स की एक्साइटमेंट खूब बढ़ जाती है. दोनों ही फिल्में सीक्वल हैं. दोनों का ही इंतजार करते जनता को कई साल हो चुके हैं- सनी देओल की 'गदर 2' और अक्षय कुमार की 'OMG 2'. सनी की ये फिल्म देखने के लिए जनता ने 22 साल इंतजार किया. जबकि अक्षय की 'OMG 2' के लिए भी फैन्स ने 11 साल इंतजार किया है. लेकिन इन दोनों से पहले थिएटर्स में वो सुपरस्टार आ रहा है, जिसकी फिल्म रिलीज होना, फैन्स के लिए किसी त्यौहार सा होता है.
'थलाइवा' रजनीकांत अपनी नई फिल्म 'जेलर' के साथ थिएटर्स में लौट रहे हैं. इस बार उनकी वापसी 2 साल के ब्रेक के बाद हो रही है. रजनी को फैन्स एकदम भौकाली, लार्जर दैन लाइफ किरदारों में पसंद करते हैं. 'जेलर' के ट्रेलर और प्रोमोज में रजनी का लुक, उनका एक्शन, कॉमेडी और स्क्रीनतोड़ स्वैग खूब पसंद किया जा रहा है. 'जेलर' में रजनीकांत को देखने के लिए फैन्स इतने एक्साइटेड हैं कि फिल्म के लिए एडवांस बुकिंग बहुत तूफानी स्पीड से हो रही है..
लेट शुरू हुई एडवांस बुकिंग, फिर भी 'गदर 2' से आगे सनी देओल की 'गदर 2' के लिए जिस तरह की एडवांस बुकिंग चल रही है, उसका बहुत शोर है. फिल्म की रिलीज से 6 दिन पहले ही, इसके 1 लाख से ज्यादा टिकट एडवांस में बुक हो गए. 'गदर 2' की लिमिटेड एडवांस बुकिंग पिछले रविवार ही शुरू हो चुकी थी, जबकि बुधवार से बुकिंग पूरी तरह खुली. लेकिन 'जेलर' के लिए एडवांस बुकिंग शनिवार, 5 अगस्त से शुरू हुई. लेकिन बॉक्स ऑफिस किंग रजनीकांत के लिए जनता का क्रेज ऐसा है कि लेट शुरू होने के बाद भी 'जेलर' की बुकिंग, 'गदर 2' से ज्यादा हो चुकी है.
सैकनिल्क की रिपोर्ट बताती है कि इंडिया में 'गदर 2' के लिए अभी तक 1 लाख 70 हजार से ज्यादा टिकट एडवांस में बुक हुए हैं. वहीं, रजनीकांत की 'जेलर' की एडवांस बुकिंग 2 लाख 30 हजार से ज्यादा है. यानी देर से शुरू होकर भी 'जेलर' की एडवांस बुकिंग, 'गदर 2' से आगे निकल चुकी है. सनी देओल की फिल्म को जनता से जिस तरह का रिस्पॉन्स मिल रहा है, वैसा पिछले कुछ समय में 'पठान' के अलावा किसी बॉलीवुड फिल्म को नहीं मिला. मगर रजनीकांत की 'जेलर' का क्रेज इससे भी ज्यादा नजर आ रहा है.
अमेरिका में रजनीकांत का भौकाल अमेरिका के बॉक्स ऑफिस पर रजनीकांत का तगड़ा दबदबा है. उनकी फिल्में- 2.0, काबाली, पेट्टा, काला, दरबार, लिंगा; यूएस बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाऊ तमिल फिल्मों में गिनी जाती हैं. अब 'जेलर' के लिए भी यूएस में जोरदार माहौल बन रहा है. ट्रेड रिपोर्ट्स बता रही हैं कि यूएस में 'जेलर' ने एडवांस बुकिंग से ही 650,000 डॉलर्स (करीब 53 लाख रुपये) एडवांस बुकिंग से कमा लिए हैं. उम्मीद की जा रही है कि 'जेलर' की एडवांस बुकिंग ही इसे यूएस में 1 मिलियन डॉलर दिला सकती है.
ऐसा होते ही 'जेलर', इस साल यूएस में सबसे ज्यादा कमाने वाली इंडियन फिल्मों की लिस्ट में आ जाएगी. यूएस में 17.4 मिलियन डॉलर का बिजनेस करने वाली 'पठान' अभी तक वहां इस साल सबसे बड़ी इंडियन फिल्म है. इसके बाद, 5 मिलियन डॉलर्स से ज्यादा का बिजनेस करने वाली तमिल फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन 2' आती है.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.












