
जून में 9 दिन बंद रहेंगे बैंक, जानें किस राज्य में किस-किस दिन है बैंक हॉलिडे!
AajTak
भारतीय रिजर्व बैंक के बैंक हॉलिडे कैलेंडर के हिसाब से जून में 9 दिन बैंक बंद रहेंगे. इसमें शनिवार और इतवार की छुट्टियां शामिल हैं. जानें किस-किस दिन बंद रहेंगे बैंक...
मंगलवार से शुरू हुए जून महीने के पहले हफ्ते में बैंक सिर्फ एक दिन 6 जून बंद रहेंगे. इस दिन रविवार की छुट्टी है. बैंकों में दूसरे और चौथे हफ्ते में दो दिन की छुट्टी होती है. (Photo : Getty) इसके बाद जून में 12 तारीख को दूसरे शनिवार की छुट्टी है. जबकि 13 जून को रविवार की छुट्टी है ही, ऐसे में आप अपने बैंक के काम शुक्रवार को ही निपटा लें. (Photo : Getty) देशभर के बैंकों में 12 और 13 जून के बाद अगली छुट्टी रविवार 20 जून 2021 की है. लेकिन ओडिशा और मिजोरम में 15 जून की भी छुट्टी है. मिजोरम में इस दिन Y.M.A. Day और ओडिशा में राजा संक्रांति मनाई जाएगी. (File Photo : Aajtak)More Related News













