
जुबान फिसली या फिर... बलूचिस्तान-पाकिस्तान पर सलमान खान का वीडियो वायरल
AajTak
सलमान खान सऊदी अरब में 'जॉय फोरम' इवेंट में शामिल हुए थे, जहां उन्होंने एक बयान दिया जो अब हर तरफ वायरल है. सुपरस्टार ने बलूचिस्तान, अफगानिस्तान और पाकिस्तान का जिक्र कर ऐसा बयान दिया, जिस पर बहस छिड़ गई.
सुपरस्टार सलमान खान हाल ही में शाहरुख खान और आमिर खान संग सऊदी अरब में आयोजित 'जॉय फोरम' इवेंट में शामिल हुए थे. वहां उन्होंने इंडियन सिनेमा और उसमें हो रहे बदलाव पर कई बातें कही थीं. सलमान ने हिंदी सिनेमा के साथ साउथ सिनेमा की ग्रोथ का भी जिक्र किया. लेकिन इसी बीच उन्होंने एक ऐसी बात कह दी है, जिससे सोशल मीडिया पर तीखी बहस छिड़ गई.
सलमान ने क्या ऐसा कहा, जिससे छिड़ गई बहस?
दरअसल, सलमान का एक क्लिप वायरल हो रहा है जिसमें वो बलूचिस्तान और पाकिस्तान का जिक्र कर रहे हैं. बलूचिस्तान, जो वर्तमान में पाकिस्तान का हिस्सा है, उसपर अक्सर सियासत गरमाई रहती है. ऐसे में सलमान का बयान कई लोगों को आपत्तिजनक लगा तो, तो कई लोगों को खुश कर दिया.
सलमान ने वायरल वीडियो में कहा, 'इस समय अगर आप कोई हिंदी फिल्म बनाकर उसे सऊदी अरब में रिलीज करें, तो वो सुपरहिट होगी. अगर आप कोई तमिल, तेलुगू या मलयाली फिल्म बनाते हैं, तो वो सैकड़ों करोड़ का बिजनेस करेगी क्योंकि दूसरे देशों से बहुत सारे लोग यहां आए हैं. बलूचिस्तान के लोग हैं, अफगानिस्तान के लोग हैं, पाकिस्तान के लोग हैं... हर कोई यहां काम कर रहा है.'
बलूचिस्तान के कई लोग सलमान के इस बयान का स्वागत करते नजर आए हैं. कुछ यूजर्स लिख रहे हैं, 'सलमान खान की जुबान फिसल गई या बिना जानकारी या जानबूझकर इशारा किया कि बलूचिस्तान आजाद है? वो भी आमिर खान और शाहरुख खान के स्टेज पर मौजूद होने के बावजूद?'
क्या है बलूचिस्तान-पाकिस्तान के बीच की लड़ाई?













