
जिन लोगों ने संजय दत्त को जेल से निकालने में की मदद, अब उनसे नहीं मिलते, बोले शत्रुघ्न
AajTak
शत्रुघ्न सिन्हा ने बताया कि जब संजय दत्त जेल गए थे तब पिता सुनील दत्त के साथ बाला साहब ठाकरे, राजन लाल और खुद शत्रुघ्न ने भी उन्हें छुड़ाने के लिए बहुत मदद की थी. लेकिन आज संजय सबसे दूर हो गए हैं. वो किसी से मिलते नहीं हैं. राजन लाल ने उन्हें ढूंढने तक की कोशिश की, लेकिन कभी बात नहीं हो पाई.
बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त 1993 मुंबई ब्लास्ट से कनेक्शन के आरोप में अरेस्ट हो चुके हैं. ये दौर पूरे दत्त परिवार के लिए बेहद मुश्किल भरा था. खासकर उनके दिवंगत पिता सुनील दत्त के लिए. उन्होंने बेटे को जेल से बाहर निकालने में एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया था. हाल ही में सुनील दत्त के क्लोज रहे एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा ने इस पूरे इंसीडेंट पर बात की.
प्रोड्यूसर राजन लाल की बायोग्राफी लॉन्च के मौके पर शत्रुघ्न ने बताया कि कैसे उन्होंने, शिव सेना फाउंडर बाला साहेब ठाकरे और राजन लाल ने संजय को बचाने के लिए सुनील दत्त की मदद की थी. और आज संजय ही उन सबकी जिंदगी से गायब हो चुके हैं. इनके बीच कोई कॉन्टैक्ट नहीं है.
जब जेल गए संजय
शत्रुघ्न ने बताया कि सुनील दत्त मेरे बड़े भाई जैसे थे. मुंबई दंगों के दौरान, वो, मैं, राजन लाल और शशि रंजन हर शाम एक साथ बैठते थे. हम जोखिम भरी और खतरनाक सड़कों को पार करते थे. उस दौरान दत्त साहब के सिर पर एक बड़ी मुसीबत आ गई. हमारा और सबका लाडला संजय दत्त जेल में था. हम सभी चिंता में आ गए थे.
'हम सही में दिल से उसके लिए फिक्रमंद और चिंतित थे. इतना अच्छा और प्यारा इंसान, सुनील दत्त का चश्मों चिराग, उसको कैसे बाहर निकालें? हम उनके लिए कैसे कुछ कर सकते हैं? सोचा करते थे. तब सुनील साहब ने बाला साहब ठाकरे से मदद मांगी.'
सुनील दत्त के दोस्तों ने की मदद

धुरंधर के सेट पर अक्षय खन्ना को 7 बार जड़ा थप्पड़? ऑनस्क्रीन पत्नी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- बस 1 बार...
सौम्या टंडन ने बताया कि कैसे उनके और अक्षय खन्ना के बीच कैमरा रोल के दौरान तुरंत केमिस्ट्री बनी. सौम्या ने यह भी स्पष्ट किया कि उन्होंने अक्षय को केवल एक बार थप्पड़ मारा था, ना कि सात बार, जैसा दावा किया जा रहा है. उन्होंने डायरेक्टर आदित्य धर की भी तारीफ की.

मुंबई के आलीशान बंगले में रहती हैं शिल्पा शेट्टी, एंट्रेस पर रखा चांदी का हाथी, अंदर से दिखता है ऐसा
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और बिजनेसमैन राज कुंद्रा के घर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने रेड मारी है. ये रेड उनके मुंबई स्थित रेस्टोरेंट बैस्टियान से जुड़े पैसों के लेन-देन और कथित टैक्स अनियमितता की जांच के तले की गई है. जानकारी के मुताबिक, शिल्पा के घर सहित उनके अन्य ठिकानों पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की अलग-अलग टीमें डॉक्यूमेंट्स की जांच कर रही है.











